भगवानपुर हाट की खबरें – बैंककर्मी राजेश कुमार के तबादले पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक रामपुर शाखा के कर्मी राजेश कुमार का तबादला हो जाने पर बैंक परिसर में शुक्रवार को कर्मियों एवं ग्राहकों ने उनका विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया ।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक चन्द्रशेखर कुमार एवं बैंक के ग्राहकों ने राजेश कुमार को अंगवस्त्र भेंट किया तथा भारी मन से विदा किया । इस मौके पर शाखा प्रबंधक चन्द्रशेखर कुमार ने कहा कि राजेश कुमार अपने कार्य कौशल के बल पर बैंक का व्यवसाय बढाने,ऋण वसूली करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा उन्होंने बैंक ग्राहकों के बीच मधुर संबंध स्थापित कर उनके बीच अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
ग्राहक तैयब हुसैन ने कहा राजेश कुमार एक कर्तव्यनिष्ठ कर्मी थे जो ग्राहकों के प्रति हमेशा सकारात्मक विचार रखते थे ।
इस मौके पर सहायक शाखा प्रबंधक मनीषा कुमारी, परिचारी अवधेश गिरी,बीसी विनय कुमार साह,रूबी देवी, मौलाना नूरुद्दीन अंसारी , भगवान शर्मा , सुनील ठाकुर, डॉ. योगेन्द्र चौधरी, शुभम शर्मा,विनोद प्रसाद,सुनील महतो,राजेश गुप्ता, मुकेश कुमार,मनोज प्रसाद आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर सी एच सी में स्टाल लगा खिलाई गई दवा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ शुक्रवार को सी एच सी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने अस्पताल में पहुंचे बच्चो को दवा खिलाकर एक दिवसीय अभियान का शुरुआत किया । डॉ कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रखंड के सभी 179 सरकारी विद्यालयों , 26 प्राइवेट विद्यालयों तथा 354 आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रमुखता से चलाया गया है ।
विश्व पृथ्वी दिवस पर छात्राओं ने विद्यालय में पौधरोपण किया गया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में स्थित यदु साह बालिका प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में शुक्रवार को विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर 15 गमलों में पौधरोपण किया गया। पौधरोपण के उपरांत प्रचार्य कुंदन निशाकर ने बच्चों के बीच ग्लोबल वार्मिंग के चलते वैश्विक तापमान को नियंत्रित एवं संतुलित करने के लिए विश्व पृथ्वी दिवस की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया ।
इसमें पौधरोपण के द्वारा पृथ्वी की रक्षा का संकल्प लिया गया । पृथ्वी को बचाने के लिए समाज में पौधरोपण करने तथा इसके लाभ के प्रति लोगों के बीच जनजागरूकता फैलाने की बात कही गई । इस अवसर पर पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए सजग होने पर बल दिया गया ।पर्यावरण को संतुलित रखने से पृथ्वी पर सभी प्राणी स्वास्थ्य रहेंगे ।
इस मौके पर शिक्षक कृष्णा कुमार ठाकुर,मुकुंद कुमार,राजीव कुमार,संतोष कुमार मांझी,विवेक कुमार,गौतम प्रसाद,शैलेश राम,सुमन कुमारी,रंजु कुमारी,कुमारी रश्मि,लिपिक रामलाल प्रसाद सहित छात्राएं उपस्थित थीं ।
यह भी पढ़े
सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के बच्चे पढ़ते है प्राइवेट स्कूल में
डीडी बिहार पर लोक गायक रामेश्वर गोप का बाबू कुंंवर सिंह गाथा का होगा विशेष प्रसारण
बड़हरिया के नहरपुर में रुद्र महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलशयात्रा
सीवान के सिसवन में कृमीनाशक दवा खाने से सात बच्चों की तबीयत हुई खराब