भगवानपुर हाट की खबरें : किसान सलाहकारों एवं कृषि समन्वयकों के हड़ताल पर जाने से किसान सलाह के लिए भटक रहे
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार)::
6 जून से कृषि कार्यालय के कार्यरत किसान सलाहकारों एवं कृषि समन्वयको के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने से किसान कृषि कार्यके लिए सलाह लेने के लिए दर दर भटक रहे है । किसानों मौसम के बेरुखी पर क्या करें, क्या नही करें इसकी सलाह लेने के भी लाले पड़ गए है । एक तरह मौसम का मिजाज एक दम खराब चल रहा है । सूर्य देव आग उगल रहे है ।
दूसरी ओर किसानों को समय समय पर कृषि क्षेत्र में उचित राय देने वाले किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक पंद्रह दिन से हड़ताल पर चले जाने से किसान परेशान है ।
किसान सलाहकार अब्दुल कादिर ने बताया कि जब तक सरकार उनकी मांग नही मान लेती ।
हम हड़ताल से वापस नही लौटेंगे । उन्होंने कहा कि हमारे साथ किसान भी खड़े है । हमारे आंदोलन का समर्थन किसान भी कर रहे है ।
कृषक आयामा निवासी उमेश सिंह ने बताया कि सुखाड़ की स्थिति बन गई है । अकाल पड़ जाएगा । इस स्थिति में किसान क्या करें । इसकी राय देनेवाले हड़ताल पर चले गए है । जिससे समस्या उत्पन्न हो गई है । उन्होंने कहा कि अब तक जानकारी के आभाव में किसान धान के बिचड़े नही डाल सके । अगर कोई किसान बिचड़ा डाल दिए है तो उनका बिचड़ा सुख गए या गर्मी से रोग ग्रस्त हो गए है ।
बी ए ओ बिरेंद्र मांझी ने कहा कि जिन किसानों को कृषि अथवा मौसम पर आधारित कोई जानकारी लेनी है तो वह ई किसान भवन में पहुंच उनसे जानकारी हासिल कर सकते है ।
दो घंटा विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार):
बुधवार को भगवानपुर हाट , सराय पडौली , बसंतपुर , लकड़ी नवीगंज , डुमरा , गोरेयाकोठी
के सभी 33 के वी फीडर में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी । यह जानकारी सहायक कार्यपालक अभियंता ग्रिड सब स्टेशन? महाराजगंज ( मलमलिया ) विवेक कुमार ने दी । उन्होंने बताया कि बुधवार को 132 केवी मसरख सिवान लाइन एवं 132 केवी गोपालगंज मसरख लाइन में टी कनेक्शन हेतु महराजगंज ग्रिड को बिधुत आपूर्ति नही की जाएगी । जिससे उक्त सभी 33 केवी फीडर में विधुत आपूर्ति दो घंटा ठप रहेगी ।
मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार):
थाना क्षेत्र के महामदा गांव पूरब टोला निवासी महेश राय के आवेदन पर अपने पड़ोसी कमलेश राय , टुनटुन राय , उमरावती देवी तथ कल्ही देवी के खिलाफ मंगलवार को मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि महेश राय ने थाना में आवेदन देकर उक्तसभी आरोपितों के खिलाफ भूमि विवाद को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है ।
यह भी पढ़े
मांझी की खबरें – एक ही रात दो घरों से हजारों की संंपति चोरी
पूर्णिया जिले के शहरी क्षेत्र व सभी प्रखंडों में नाइट ब्लड सर्वे की हुई शुरुआत
बैंक कर्मी हत्याकांड में संलिप्त 05 शार्प शूटर्स गिरफ्तार,05 हथियार,15 जिंदा कारतूस बरामद
बीडीसी सदस्यों ने सिसवन पंचायती राज पदाधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा
निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते सीओ को किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर में बिजली मिस्त्री हुआ घायल
बिहार आप्थाल्मिक एसोसिएशन के द्वारा दो दिवसीय सेमिनार आयोजित
मोतिहारी पुलिस द्वारा जाली नोट कारोबारियों के विरूद्ध अभियान में ती लोगों को गिरफ्तार किया
पटना में 4 साल बाद स्कार्पियो लूटकाण्ड का हुअस खुलासा