भगवानपुर हाट की खबरें : पिता ने पुत्री की गला दबाकर हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराया, दामाद सहित पांच नामजद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में 26 वर्षीय विवाहिता का शव मंगलवार को पुलिस ने उसके कमरे से बरामद किया था। महिला देवेन्द्र राय की पत्नी रंजू देवी थी। इस मामले में मृतका के पिता गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाने के दुबौली निवासी बंका राय ने गुरुवार को थाने में आवेदन देकर अपनी पुत्री की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि चार वर्ष पूर्व अपनी पुत्री की शादी महम्मदपुर के जगनारायण राय के पुत्र देवेन्द्र राय के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज देकर किया था। शादी के बाद से ससुराल वाले मेरी पुत्री रंजू को सोने का चेन और पचास हजार रुपये नगद के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। अपनी मांग पूरी होते नहीं देख उसके ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को कमरे में छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में उन्होंने मृतका के पति देवेन्द्र राय, ससुर जगनारायण राय, सास लक्ष्मीना देवी, ननद पूजा कुमारी तथा देवर सुजीत कुमार के विरुद्ध हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
महिला के आवेदन पर बारह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कोइरगांवां निवासी जयराम मांझी की पत्नी आशा देवी ने गुरुवार को थाना में आवेदन देकर बारह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए घर में घुसकर लूटपाट करने तथा विरोध करने पर जानलेवा हमला कर मारपीट तथा जातिसूचक गाली गलौज करने का आरोप लगाया है । उसने इस मामले में कोइरगांवा के सत्यदेव शाही, सत्येन्द्र शाही, नागेन्द्र शाही, राहुल शाही, नवीन कुमार सिंह तथा राहुल शर्मा एवं महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढा गांव के प्रिंस राय, सोनू राय, मोनू शाही, रोहित कुमार राय, मोहित कुमार राय, विवेक शाही को आरोपित किया है।
ज्ञात हो कि दस जुलाई की रात कोइरगांवां गांव में शादी समारोह को लेकर आई बारात की ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गाने को लेकर जमकर मारपीट हो गई थी। इससे आक्रोशित लोगों सत्यदेव शाही के किराना दुकान में अगलगी कर लूटपाट की थी। इस मामले में दुकानदार सत्यदेव शाही ने थाने में आवेदन देकर ग्यारह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़े
बाइक की चपेट में आने वृद्धा की मृत्यु, माहौल हुआ गमगीन
युवक का शव घर पहुंचते हीं परिजनों में मचा कोहराम, घर का बुझ गया इकलौता चिराग
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भाई बहनों ने निकाली जागरूकता रैली
योगदान के साथ एक्शन में दिखे बीडीओ रंजीत कुमार सिंह
सिधवलिया की खबरें : खजुरिया गांव से एक देसी कट्टा और गोली के साथअपराधी गिरफ्तार
सर्प दंश से एक वृद्ध ब्यक्ति की हुई मौत,परिजनों में मंचा कोहराम
मशरक में 5 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
वाराणसी में ग्राम प्रधान द्वारा चकनाली न बनाकर चकरोड बनाया गया