भगवानपुर हाट की खबरें :   आपसी विवाद को लेकर मारपीट

भगवानपुर हाट की खबरें :   आपसी विवाद को लेकर मारपीट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,  भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अरुआं गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में मंगलवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। इस मामले में श्रीकांत तिवारी के आवेदन पर गांव के पप्पू तिवारी एवं अप्पू तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

 

चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर बीडीओ के आवेदन पर आवास सहायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,  भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):

पंचायत चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने एवं अनुपस्थित रहने पर बीडीओ डॉ. कुंदन ने दक्षिणी साघर सुल्तानपुर के आवास सहायक मो. शमसाद अली के खिलाफ मंगलवार को थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराया है। अपने आवेदन में बीडीओ ने कहा है कि आवास सहायक को चुनाव को लेकर नामांकन कार्य, ईवीएम कमीशनिंग एवं अन्य कार्यों में लगाया गया था। लेकिन वे डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करते हुए सभी कार्यों में अनुपस्थित रहे। इसे चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में डीएम के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इससे सभी कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

 

 

घर में डाका डाल कर आग लगने के मामले में नव लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,  भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):

थाना क्षेत्र के बलहाअलिमर्दन पुर गांव में 19 नवम्बर को रहाम हुसैन के घर में पड़ोसियों ने डाका डालने के बाद आग के हवाले कर दिया था।जिसमे घर में रखे लगभग पांच लाख रुपये से अधिक की सम्प्पति जल कर खाक हो गई।रहाम हुसैन ने इसकी लिखित शिकायत करते हुए थाना को बताया है की शुक्रवार को नमाज पढ़ने चला गया था।

जिससे घर में कोई पुरूष नहीं रहने पर गांव के ही शेख बाबुद्दीन ने साजिस रचकर अपने परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग से घर के सभी समान को लूटकर आग लगा दिया।इसके सहयोगियों में शेख नसरुद्दीन,गुलाम कौसर ने घर में घुसकर घर मे रखे टेबुल पंखा , नगदी पचास हजार सहित पांच लाख रुपये से अधिक के गहने को निकालर अपने पिकअप वाहन पर लादकर लेकर चले गए तथा जाते समय मिट्टी का तेल डालकर घर में आग लगा दिए। उक्त लोगों ने गांव से चले जाने की धमकी देते हुए गए कि गांव छोड़ कर चले जाओ नहीं तो जान से मार दिए जाओगे।

पीड़ित ने दिए आवेदन में बताया है कि प्रशासन व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने जांच कराकर नव लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है।जिसमे शेख बाबुद्दीन, शेख नसरुद्दीन,गुलाम कौशर,शेख जिलदार,शेख जमादार,शेख तीजा,शेख अनवर हुसैन,राणा खातून,तमन्ना खातून व सफी अहमद के खिलाफ डाका डालने व आग लगाने का आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया है।

 

यह भी पढ़े

सारण डीएम के आदेशों को नही मानते हैं मशरक बीडीओ, परिचारी के प्रतिनियोजन पर उसे नही कर रहें हैं विरमित

मशरक की खबरें : एक सप्ताह से आतंक मचा रखें बंदर को वन विभाग की टीम ने  पिंजरे में किया कैद

जनमानस को देखते हुए प्रधानमंत्री ने कृषि बिल वापस लिया : संसद रूढ़ी 

Raghunathpur:मस्जिदी टोला में हवाई फायरिंग, त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने  एक को लिया हिरासत में

दरौली प्रखंड में  पंचायत चुनाव के  नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पदों पर186 प्रत्याशियों ने  नामांकन दाखिल किया

सीवान में अभिमन्यु सिंह ने भरौली पंचायत के लिए जेल से आकर किया नामांकन.

श्रीकाशी विश्‍वनाथ कारिडोर का 13 दिसंबर को पीएम करेंगे लोकार्पण.

Leave a Reply

error: Content is protected !!