भगवानपुर हाट की खबरें :  एटीम बदल 45 हजार रुपया निकासी कर लेने की प्रस्थमिकी दर्ज

भगवानपुर हाट की खबरें :  एटीम बदल 45 हजार रुपया निकासी कर लेने की प्रस्थमिकी दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सीवान जिले के भगवानपुर हाअ थाना क्षेत्र के सोंधानी निवासी प्रशांत सिंह ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अज्ञात साइबर बदमाशो के खिलाफ कहा है कि 28 अगस्त को वह भगवानपुर बाजार स्थित एस बी आई के एटीएम से पैसा निकासी करने गए हुए थे । जहां साइबर बदमाशो ने उन्हें चकमा देकर उनका एटीम बदल लिया । उन्होंने अज्ञात साइबर बदमाशो पर उनके खाते से 45 हजार रुपया निकासी कर लेने का आरोप लगाया है ।

चोरी से बिजली जलाने के मामले में जे ई ने तीन पर दर्ज कराई प्राथमिकी

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के साघर सुल्तानपुर गांव के तीन लोगों पर जे ई नदीम हसन ने चोरी से
बिजली जलाने का प्राथमिकी शनिवार को दर्ज कराई है । उन्होंने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि साघर सुल्तानपुर निवासी अरविंद साह , भुटा साह एवं कृष्णा साह चोरी से बिजली जलाते पकड़े गए है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि अरविंद साह पर 13 , 149 रुपया , भुटा साह पर 23 , 411 रुपया एवं कृष्णा साह पर 21 , 715 रुपया का चोरी से बिजली जलाने का आरोप लगाया है ।

 

दहेज प्रताड़ना के मामले में ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

दो वर्ष पूर्व शादी होने के बाद ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में एक लाख रुपया मांगने एवं नहीं मिलने पर मारपीट कर घर से भगा देने की प्राथमिकी पीड़िता बिंदु देवी के आवेदन पर शनिवार को दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की महमदा निवासी रमेश महतो की पत्नी बिंदु देवी ने अपने पति रमेश महतो ,
सास फूलमती देवी , नन्द मनीषा कुमारी , नेहा कुमारी तथा मधू कुमारी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्राथमिकी दर्ज कराई है । उन्होंने बताया कि पीड़िता की शादी वर्ष 2021 में हुई है । उसे एक पुत्र भी है । पीड़िता ने दहेज में एक लाख रुपया मायके से मांगने का दबाव बनाते थे । उनकी बात नही मानने पर उसके साथ मारपीट कर घर से भगा देने का आरोप लगाया है ।

 

नाबालिक लड़की को भगाने की प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर लौवा गांव की महिला रिकू देवी के आवेदन पर उसकी 15
वर्षीय पुत्री को शादी के नियत से बहला फुसला कर भगा ले जाने की प्राथमिकी
शनिवार को दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आवेदिका के
आवेदन पर पंडित के रामपुर निवासी सुनील महतो एवं विक्की महतो को आरोपित किया गया है । उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को उक्त दोनों लोग उसकी पुत्री को भगा ले गए है । लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी
में जुटी है ।

 

बिजली की आपूर्ति चरमराने से क्षेत्र में गर्मी से लोग परेशान

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

गर्मी के इस मौसम में बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली का घँटों घँटों गायब रहने से भीषण गर्मी में लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। बिजली कटने के बाद कितनी देर के बाद आएगी यह भी निश्चित नहीं है। इससे लोगों को लालटेन युग की याद ताजा होने लगी है।

शुक्रवार के शाम से रात भर पूरे क्षेत्र में बिजली का आना जाना लगा रहा । करीब 6 से 7 घंटे तक बिजली गायब रह रही है। शाम के समय बिजली के गायब होने से छात्र-छात्राओं को पढ़ने लिखने में कठिनाइयां हो रही हैं। रात में बिजली गुल होने से लोग रात भर गर्मी से बेहाल रहे । इस मामले में बिजली कंपनी के जेई नदीम हसन ने बताया कि बिजली की आपूर्ति कम हो रही है । जिसके कारण बिजली क्षेत्र को कम मिल रहा है ।

रामपुर निवासी अवध किशोर सिंह , तारकेश्वर भगत , मनिंद्र सिंह , विकास कुमार ने कहा कि बिजली की कटौती के कारण काफी समस्या उत्पन्न हो रही है । बिजली की आपूर्ति कम होने से विद्यालयों में छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ने लगा है । कार्यालयों , बैंको आदि में भी कार्य प्रभावित हो रहे है ।

 

यह भी पढ़े

राम-जानकी पथ के लिए अधिगृहित जमीन का मुआवजे के लिए डीएम से लगाई गुहार

रघुनाथपुर : नरहन में नवरात्रि पूजन और विशाल जुलूस निकालने के लिए हुई बैठक

विक्षिप्‍त महिला  मोबाईल टावर पर चढ़ गई, उतारने के लिए छूटे पसीना

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!