भगवानपुर हाट की खबरें : झारखंड के मजदूरों के साथ मारपीट कर लूट की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित साहनी मत्स्य उत्पादन केंद्र पर काम करने वाले झारखंड प्रदेश के मजदूरों के साथ सोमवार की रात्रि मारपीट कर नगद साढ़े पन्द्रह हजार रुपया तथा मोबाइल छीन लेने की प्राथमिकी मंगलवार को मत्स्य पालक मनोज साहनी के आवेदन पर दर्ज
कर एक व्यक्ति को नामजद तथा चार अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मत्स्य कृषक मनोज साहनी ने अपने आवेदन में जलपुरवा गांव के
सूरज सिंह सहित अज्ञात चार लोगो को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है । उन्होंने
कहा कि आवेदन में कहा गया है । उनके मत्स्य पालन केन्द्र महमदपुर में झारखंड के दो मजदूर
प्रदीप राम तथा राहुल कुमार उनके घर से रात में जा रहे थे कि रास्ते में लाईफ लाइन स्कूल के समीप उक्त बदमाशों ने घटना को अंजाम दे फरार हो गए । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
बिजली के शॉर्टसर्किट से लगी आग के चपेट में आने से गाय जलकर मरी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
प्रखण्ड क्षेत्र के सोंधानी गांव में विसेश्वर तिवारी के गौशाला में मंगलवार की रात्रि में बिजली के शॉर्टसर्किट से आग लगने का कारण उसमे बंधी गाय जलकर मर गई है । बताया जाता है कि घर के लोग खाना खाकर लगभग 10 बजे रात्रि के बाद सो गए थे । अचानक शॉर्टसर्किट होने से गौशाला में आग लग गई । जिसमें जलावन हेतु कुछ लकड़िया पहले से रखी हुई थी । आग पूरी तरह से जब गौशाला को अपनी चपेट में ले लिया तब करकट नुमा गौशाला से तेज आवाज होने लगी तो घर के लोग जगे तो देखा कि गौशाला पूरी तरह जल रहा है ।उसमे बंधी गाय आग की चपेट में आकर जलकर मर गई है । गाय अगले महीने बच्चा देनेवाली थी । गाय की कीमत 40 हजार रुपया के करीब बताया जाता है । ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका तब मृत गाय को निकाला गया ।
महमदा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिवान के आदेशानुसार प्रखण्ड के महमदा पंचायत के महमदा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में बुधवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन नागेन्द्र प्रसाद के अध्यक्षता में किया गया । शिविर में विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मुफ्त में कानूनी सलाह मुहैया कराने की जानकारी पैन अधिवक्ता परशुराम सिंह ने उपस्थित लोगों को दिया । पी
एल वी संगीता कुमारी द्वारा भी मुफ्त में कानूनी राय विधिक जागरूकता सेवा प्राधिकार से लेने की अपील की । इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक देवनाथ प्रसाद , पूनम कुमारी , पुष्पा कुमारी , कमलावती कुमारी , सुशीला कुमारी , राणा प्रताप सिंह , गुड्डी देवी , विनोद कुमार साहनी आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: राजपुर मठिया में श्रीराम जानकी मंदिर पुनर्निर्माण हेतु हुआ भूमिपूजन
सीवान :बेमौसम बारिश से अन्नदाता परेशान, सरसों व रबी की बुआई प्रभावित
बिहार विधानसभा ने सौ साल में देखे हैं इतिहास के कई दौर.
मौसम के तेवर अभी बने हुए है तल्ख,क्यों?
कोर्ट ने आर्यन, अरबाज और मुनमुन को बेल नहीं दी; हाईकोर्ट में भी अर्जी दाखिल नहीं हो पाई.
चर्चित मनीष हत्याकांड का ट्रायल दिल्ली हो सकता है शिफ्ट!