भगवानपुर हाट की खबरें ः झोपड़ी में आग लगने सभी समान जलकर खाक
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा पंचायत के तरवार टोले खरिवत गांव में बुधवार को अचानक आग लगने से गांव के महेश महतो के झोपड़ी जलकर खाक हो गई।जिसमे घर में रखे बर्तन,बिछावन,चौकी ,बगल में रखे बेढ़ी में चार क्विंटल गेहूं, दो क्विंटल चावल तथा बाहर रखे छ क्विंटल धान जल कर राख हो गया है तथा एक बकरी एवं उसके चार बच्चे का झूलने से मौत हो गई है। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।अगलगी की सूचना मंजू देवी ने आवेदन देकर सीओ मुआवजे की गुहार लगाई है। सी ओ रंधीर कुमार ने बताया कि हलका कर्मचारी को जांच का निर्देश दिया गया है ।
बीडीओ ने निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों की बैठक बुलाई
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
पंचायत चुनाव को लेकर बीडीओ ने प्रखंड के सभी निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों के साथ बुधवार को बैठक की। इसमें बीडीओ ने सभी संचालकों से पंचायत चुनाव में सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी संचालकों से स्कूलों में चलने वाले वाहनों की सूची मांगी। उन्होंने कहा कि सभी संचालक स्कूलों में चलने वाले वाहनों को चुनाव कार्य के लिए अनिवार्य रूप से उपलब्ध करावें। अगर कोई गाड़ी देने से इंकार करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में देवेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, बरकत अंसारी, अमित कुमार दूबे, अशोक कुमार सिंह, अक्षय कुमार, राजू यादव थे।
मारपीट के मामले में एक पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
थाना क्षेत्र के सरहरी गांव के विकास पर्वत की पत्नी आरती देवी के आवेदन पर मंगलवार को पड़ोसी दिनेश सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।दिए आवेदन में महिला ने पड़ोसी पर बदनीयती से बदसलूकी करने तथा देवर को मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
यह भी पढ़े
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में अफगानी सूखे मेवे का स्वाद ”कसैला” हो गया है,क्यों?
शिव सैनिकों ने बाल ठाकरे की नवीं पुण्यतिथि मनाई
जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला कोविड- 19 टीकाकरण में राज्य में सबसे आगे
जनजातीय समुदायों के बलिदानों को क्यों याद किया जाये?
जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला कोविड- 19 टीकाकरण में राज्य में सबसे आगे