भगवानपुर हाट की खबरें ः प्रखड में फिर पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले, प्रशासन अलर्ट
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के दौरान सोमवार को एक बार फिर पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं हैं।
सोमवार को सीएचसी में एंटीजेन किट से हुई जांच में ब्रह्मस्थान गांव में सिलीगुड़ी से आए मुकेश यादव, छपरा में ट्यूशन पढ़ाने वाले सोन्धानी के प्रभुजीत कुमार, भेड़वनियां के दिनेश कुमार, नौवा टोला की चांदतारा खातुन व बीरा बनकट की रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा जाकिया खातुन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसके पहले शनिवार को हुई जांच में भगवानपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इससे प्रखंड में कोरोना को लेकर हड़कंप मच गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सीएचसी में एंटीजन किट से हुई कोरोना जांच में पांच पॉजिटिव पाए गए हैं।
सभी को दवा देकर होम आईसोलेशन में रखा गया है। सोमवार को एंटीजन 190 तथा आर टी पी सी आर 100 लोगो का जांच हुआ ।
अलग अलग गांव में पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ तीन गिरफ्तार भेजा गया जेल
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में रविवार के शाम पुलिस ने छापेमारी कर देशी व विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।जिसमे कोइरगांवा गांव से राघव रावत के पास से 5.2 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।चोरौली गांव के रितेश कुमार के पास से 12 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।जबकि मलमलिया चौक से शिवजी सिंह के पास से 9 मिली लीटर विदेशी व पांच फ्रूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है।इसकी सूचना देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि तीनों गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए सोमवार को जेल भेजा दिया गया ।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरेंः साजिश के तहत किशोरी को किया अगवा, तीन गिरफ्तार
कई बार एक महिला को शेयर करते थे 3 पुरुष,क्यों?
सिधवलिया में दिव्यांगों में हुआ उपकरण वितरित
सिधवलिया में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सनसनी