भगवानपुर हाट की खबरें : पांच दिवसीय कढ़ाई प्रशिक्षण हुआ संपन्न

भगवानपुर हाट की खबरें : पांच दिवसीय कढ़ाई प्रशिक्षण हुआ संपन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):


कृषि विज्ञान केंद्र में ग्रामीण युवक युवतियों को रोजगार से जोड़ने वो लिए कढ़ाई पर आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हुआ । इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि बेरोजगार युवकों एवं युवातियों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से विभिन्न किस्म के कढ़ाई का प्रशिक्षण पांच दिनों तक दिया गया ।

इसके प्रशिक्षक केवीके की गृह विज्ञान वैज्ञानिक सरिता कुमारी ने प्रशिक्षण दिया । इस प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार की कढ़ाई जैसे मशीन, चैन, क्रॉस कढ़ाई, नॉट कढ़ाई, फेदर कड़ाई, हियरिंग बोन कढ़ाई आदि का प्रशिक्षण दिया गया ।

इसके अलावा कपड़ों जैसे साड़ी, सूट, फ्रॉक, कुर्ता इत्यादि पर डिजाइन करके कढ़ाई करने का भी गुर सिखलाया गया । सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया । इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक डॉ नंदीशा सी वी , डा हर्षा बी आर भी उपस्थित थे ।

 

अपहृत युवती पांच माह बाद पहुंची थाना

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

थाना क्षेत्र के चैयापालि गांव से जुलाई माह में शादी के नियत से अपहृत युवती बुधवार को शादी कर थाने पहुंची । अपहृत युवती की माता ने जुलाई माह में अपनी पुत्री के शादी के नियत से अपहरण करने की प्राथमिकी अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई थी ।

पुलिस युवती को बरामद करने के लिए लगातार प्रयासरत थी । एस आई सुजीत पासवान ने बताया कि युवती बुधवार को अपनी माता के साथ थाने पहुंची है । युवती शादी कर ली है । उन्होंने बताया कि युवती को न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज
कराने ले जाया गया ।

यह भी पढ़े

पुलिस के साथ मारपीट के मामले में चार अभ्युक्‍तों का हुआ जेल

लालू यादव से ईडी ने पूछताछ के लिए भेजा समन,क्यों?

मशरक के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण संपन्न

मशरक में नाले में सिमट गई घोघाड़ी नदी , कचरे फेंकने का बनी केंद्र

108 युवा युवतियों के जोड़ों की शादी कराने का रिकार्ड बना चुके हैं जितेंद्र

Leave a Reply

error: Content is protected !!