भगवानपुर हाट की खबरें : पांच दिवसीय माली प्रशिक्षण शुरू
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा मंगलवार से पांच दिवसीय माली प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।प्रशिक्षण का शुभारंभ केंद्र की वरीय वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया । के परिसर में 5 दिवसीय माली प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण का आयोजक उद्यान वैज्ञानिक डॉ जोना दाखो द्वारा किया गया है। डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने प्रशिक्षणार्थी को माली ट्रेनिंग से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी ।
एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रशिक्षक डॉ जोना दाखो ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण का विवरण दिया एवं माली के भूमिका का कृषि उद्योग एवं नर्सरी तैयार करने एवं उसके प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण में देंगे। उन्होंने पौधा लगाने तथा बगीचा का स्थापना एवं प्रबंधन लैंडस्कैपिंग और गार्डनिंग कैसे किया जाता है इसकी जानकारी दी ।
इस अवसर पर वैज्ञानिक ई० कृष्ण बहादुर क्षेत्री , गृह विज्ञान की वैज्ञानिक सरिता कुमारी एवं डॉ नंदीशा सीबी एवं एसआरएफ शिवम चौबे भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में 40 प्रशिक्षणार्थी बी भाग लिया । जिसमे आशुतोष राणा, संजीव कुमार, अंजनी कुमारी, पिंकी देवी एवं उत्तम कुमार आदि उपस्थित थे ।
भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष ने 15 सदस्य वाली कमिटी का किया गठन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
भगवानपुर हाट प्रखंड के भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय ने मंगलवार को 15
सदस्य वाली कमिटी का गठन कर जिला अध्यक्ष को स्वीकृति हेतु भेज दिया है । मंडल अध्यक्ष श्री पांडे ने बताया कि 6 उपाध्यक्ष , 2 महामंत्री , 6 मंत्री एवं1 कोषाध्यक्ष मनोनित किया है । उन्होंने बताया की उपाध्यक्ष पद पर जगन राम , रीता देवी , त्रिलोकी प्रसाद श्रीवास्तव , ब्रजेश सिंह , सुजीत सिंह भारद्वाज एवं रूपेश श्रीवास्तव, महामंत्री राजेश कुमार सिंह उर्फ दारा सिंह
एवं अमिताभ कुमार , मंत्री पद पर विकास कुशवाहा , प्रमोद सिंह , संजय शर्मा , माला देवी , मणि देवी , संगीता देवी तथा कोषाध्यक्ष विजय शंकर पांडेय को मनोनित किया गया है ।
आशा के विरोध के बाद भी टीकाकरण शुरू
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमेंद्र कुमार सिंह एवं स्वास्थ्य प्रबंधक ने मंगलवार को क्षेत्र के 12 केंद्रो पर टिका भेजवाया । विगत 25 दिन से आशा द्वारा हड़ताल किए जाने तथा टीका का उठाव नही होने देने के कारण टीकाकरण बाधित हो गया था । सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सीएचसी के मुख्य द्वार को बंद कर धरना प्रदर्शन में जुटी आशा टीकाकरण के लिए दवा का उठाव को बाधित करने पर प्राथमिकी दर्ज कराने का चेतावनी दिया था । मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिंह एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप कुमार ठाकुर ने कड़क रुख अपनाते हुए टीकाकरणका दवा का उठाव करा एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्र के 12 केंद्रो क्रमशः महमदा , कौड़ियां , माघर , पनियाडीह , महना, सराय पडौली , सरेया , खेढ़वा,
मुंदीपुर , चोरौली , पिपरहिया , मिरजुमला उप स्वास्थ्य केंद्र पर भेजवाया । वैसे आशा के हड़ताल के कारण टीकाकरण के लिए बच्चों की उपस्थिति कम बताई जाती है ।
पीस शराब के फ्रूटी के साथ एक तस्कर बाइक सहित गिरफ्तार एक फरार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
थाना क्षेत्र के एनएच 227 ए पर मघरी गांव के समीप ए एस आई वीर बहादुर सिंह में एक बाइक को पीछा कर पकड़ा । जांच के दौरान बाइक पर एक एक बोरा में 96 पीस आफिसर च्वाइस के फ्रूटी बरामद किया । पुलिस तत्काल बाइक चालक हसनपुरा निवासी अजय कुमार को हिरासत में ले लिया । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अजय कुमार का सहयोगी सुधरी कली टोला निवासी धर्मेंद्र राय भागने में सफल रहा । पुलिस गिरफ्तार अजय कुमार को मंगलवार को जेल भेज दिया है । बताया जाता है कि गिरफ्तार तस्कर क्षेत्र में शराब आपूर्ति का काम करता है ।
यह भी पढ़े
भाजपा ही माघर बाजार पर चलाया हस्ताक्षर अभियान
डीएम के निर्देश पर सीडीओ ने किया गौ शाला का निरीक्षण
घरवाले सोते रहे ,लाखो के सामान ले गये चोर
आन्दर प्रखण्ड मुख्यालय पर खेग्रामस ने पांच माँगों को लेकर किया प्रदर्शन
ये कानून दिल्ली के लोगों को ग़ुलाम बनाने वाला बिल है,कैसे?
मेरी माटी मेरा देश से आजादी के अमृत महोत्सव का होगा समापन,कैसे?
फर्जी राइस मिल-पता भी गलत’, करोड़ों के धान घोटाले में नीलामी एक्शन के बीच बड़ा खुलासा
पुरुषोत्तम मास का तीसरा सोमवार महादेवा धाम में आस्था और श्रद्धा का महासैलाब लेकर आया
स्वास्थ्य संस्थानों में स्तनपान सप्ताह के अंतिम दिन हेल्दी बेबी शो का आयोजन: