भगवानपुर हाट की खबरें : स्वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन का समय हुआ निर्धारित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान) :
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड प्रशासन ने 14 स्थानों पर झंडोतोलन का समय निर्धारित कर सभी कार्यालय को सूचित कर दिया है । बीडीओ डॉ कुंदन ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में पूर्वाह्न 8 . 30 बजे , सीएचसी में 8 . 40 बजे , थाना परिसर में 8 .55 बजे , केवीके के में 9 . 10 बजे ,
बीआरसी में 9 . 20 बजे , मनरेगा भवन परिसर में 9 . 30 बजे ,
व्यापार मंडल कार्यालय परिसर में 9 . 40 बजे , पशु चिकित्सालय परिसर में 9 . 50 बजे , ई किसान भवन परिसर में
10 .0 5 बजे , उच्च विद्यालय भगवानपुर परिसर में 10 . 40 बजे , उत्क्रमित विद्यालय सोंधानी परिसर में 10 . 50 बजे , सीडीपीओ कार्यालय परिसर में 11. 10 बजे , राजकीय मध्य विद्यालय भीष्मपुर में 11 . 40 बजे तथा बलिदानी विश्वास कुमार के स्मारक नौवा टोला में माल्यार्पण 11 . 50 बजे करने का समय तय किया गया है ।
जनता दरबार में एक मामले का निपटारा और दो की सुनवाई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान) :
भगवानपुर हाट थाना परिसर में शनिवार को सीओ रणधीर कुमार के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जिसमे प्रभुनाथ राय बनाम सनकी प्रसाद यादव लहुड़ी कौड़ियां के मामले का निपटारा किया गया।जबकि लालबचन सिंह और वीरेंद्र कुमार चौरसिया के मामले की सुनवाई हुई।इस मौके पर एएसआई सुजीत पासवान,अंचल के प्रधान सहायक परमानंद राम आदि उपस्थित थे ।
आपसी विवाद में मारपीट में दो जख्मी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान) :
भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मिरहाता गांव में आपसी विवाद में शनिवार को हुई मारपीट के पति पत्नी घायल । दोनो घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया । घायलों में न्याबुद्दीन एवं उनकी पत्नी
शाहिदा खातून शामिल है ।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : थाना परिसर में जनता दरबार में पांच मामलों का हुआ निपटारा
रघुनाथपुर : दो दशक बाद चली गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा सीवान का दक्षिणांचल
मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानी की मिटटी का हुआ नमन
रघुनाथपुर में सुबह सुबह बेखौफ अपराधियो ने कई जगहों पर कई राउंड गोलीबारी कर फैलाया दहशत
पीपी, जीपी, स्पेशल पीपी व एपीपी के लिये कुछ और वकीलों के नियुक्ति के लिये सरकार ने मांगा नाम