भगवानपुर हाट की खबरें : जलवायु के अनुकूल खेती की जानकारी के लिए किसानों का जत्था बक्सर रवाना
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर के नेतृत्व में शुक्रवार को जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत 100 किसानों का जत्था परिभ्रमण एवं कृषक प्रक्षेत्र परिभ्रमण कृषि विज्ञान केंद्र बक्सर के लिए रवाना हुआ । केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी द्वारा 100 किसानों को बॉक्सर कृषि विज्ञान केंद्र के लिए रवाना किया गया।
किसानों के साथ केंद्र के वैज्ञानिक डॉ नंदीशा, एस आर एफ शिवम् चौबे , प्रशांत कुमार एवं रावे के छात्र भी परिभ्रमण के लिए गए। डॉ अनुराधा रंजन ने कहा कि जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम एक ऐसी कृषि प्रणाली है जिसमें किसानों को मौसम के अनुकूल फसलों की बुवाई और कटाई तथा वैज्ञानिक तरीके से खेती करना सिखाया जाता है ।
जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बातें
फसल की उत्पादकता बढ़ती है
जलवायु के अनुकूल कृषि से किसानों की लागत में कमी आती है और अधिक लाभ मिलता है ।
इस परिभ्रमण के 100 किसानों में 50 किसान भोपतपुर भरथिया , सिकटिया एवं सैदपुरा एवं 50 किसान मिर्जुमला एवं शंकरपुर से गए है ।
परिभ्रमण के दौरान किसानों को जीरो टिलेज लगे डीएसआर रेज बेड प्लांटिंग मक्का इत्यादि विभिन्न फसलों एवं तकनीकीयों के अवलोकन के लिए ले जाया गया है जिससे किसान नई तकनीकीओ को समझ सके और इसका उपयोग अपनी खेती में कर सके।
मौत के मामले में छ लोगो पर मारपीट करने से मौत होने की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चौरौली गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को ले दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति
के मौत हो जाने के मामले में मृतक ओम प्रकाश शर्मा के पत्नी भगमानी देवी के आवेदन पर पट्टीदार बलिराम शर्मा सहित उनके छ परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष संजीव
कुमार ने बताया की मृतक की पत्नी के आवदेन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए बलिराम शर्मा , उनकी पत्नी रामावती देवी चार पुत्रों क्रमशः अरुण शर्मा , सतेंद्र शर्मा , राज कुमार शर्मा तथा अमरजीत शर्मा के खिलाफ मारपीट करने से मौत हो जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है । उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी अपने आवेदन में कहा है कि विवादित भूमि पर बलिराम शर्मा के परिजन दीवाल का प्लास्टर करा रहे थे ।जिसको मना करने उनके पति गए । जहां उक्त लोगो ने उनके साथ धक्का मुक्की की तथा मारपीट की । जिससे वह घटना स्थल पर गिर कर बेहोश हो
गए । जहां से उपचार हेतु भगवानपुर एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया । जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया । पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड दिया ।
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुटी है । आरोपी के घर के सभी सदस्य
घर छोड़ फरार हो गए है ।
यह भी पढ़े
नवंबर के तीसरे सप्ताह में चीनी मिल में शुरू होगा पेराई सत्र
व्यापार मंडल चुनाव शांति पूर्वक हुआ संपन्न, 44 प्रतिशत हुआ मतदान
राष्ट्रीय सहयोग पार्टी “महिला शक्ति” बिहार की प्रदेश अध्यक्षा बनीं लीना प्रिया
गोरखपुर के डॉक्टर अभिषेक यादव की 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क होगी
पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी