भगवानपुर हाट की खबरें : लॉकडाउन के उल्लंघन पर भगवानपुर में चार तथा मलमलिया में एक दुकान सील
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):*
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलने वाले दुकानदारों पर स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पांच दुकान को सील कर दिया।कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन कराने के लिए सीओ युगेश दास 12 बजे के बाद क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकले थे। सरकार के गाइड लाइन को ताक पर रख भगवानपुर बाजार में अनिल प्रसाद,मनोज प्रसाद की कपड़ा की दुकान ,शत्रुध्न प्रसाद उर्फ दादा का चपल दूकान व रानी कुमारी की व्यूटी पार्लर को खुला पाया । जिसे सील कर दिया । जबकि मलमलिया चौक पर बृजकिशोर साह के किराना दुकान को सील किया गया।सीओ ने बताया कि कोरोना अभी गया नहीं है सभी लोग सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें तथा अनावश्यक घर से बाहर न निकले।
मैजिक एवं बाइक के टक्कर में चार घायल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):*
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के माघर बाईस कठा के समीप स्टेट हाईवे 73 पर मंगलवार को बाइक एवं मैजिक
के टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना की सूचना पर स्थल पर पहुंच एस आई उमाकांत यादव ने सभी घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में उपचार हेतु पुलिस वाहन से पहुंचाया । जहां से सभी घायलों को गंभीर चोट होने के कारण सदर
अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया है । एस आई श्री यादव ने बताया घायलों में एक बाइक पर सवार दो महिला एवं एक पुरुष चालक जो सारण जिले के तरैया थाना के फेन्हरा निवासी बलिंद्र राउत का पुत्र सोनू कुमार एवं पुत्री किरण कुमारी तथा अनीता कुमारी , मैजिक चालक
महराजगंज थाना क्षेत्र के बलिया पोखरा निवासी स्व योद्धा राम का पुत्र बीरेंद्र राम शामिल है ।
पुलिस मैजिक भान एवं बाइक को जप्त कर थाने लाई है ।
यह भी पढ़े
सीओ थानाध्यक्ष ने बालू-गिट्टी लदे तीन ट्रक पकड़े, तीन लाख लगा जुर्माना.
Raghunathpur:103 लोगो की कोरोना जांच में मिला महज एक मरीज.कुल संख्या 716.
रुपये लूटने के चक्कर में अपराधियों ने युवक को गोली मारकर किया घायल
सीवान में 7 लाख की एंबुलेंस 21 लाख में खरीदी, अब होगी जांच.
दिनदहाड़े किसान की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश में गई जान.