भगवानपुर हाट की खबरें : जीडीपी निर्माण के लिए पंचायतों में हो रही है ग्राम सभा की बैठक
सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत बैठक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए समग्र, समावेशी एवं सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना(जीपीडीपी) के निर्माण के लिए मंगलवार से पंचायतवार ग्राम सभा की बैठक शुरू हुई। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण भास्कर ने करीब एक सप्ताह पहले हीं पत्र निर्गत कर संबंधित मुखिया व पंचायत स्तर के सभी कर्मियों को सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत आयोजित होने वाली ग्रामसभा को सफल बनाने के लिए सूचना दे दी है। ग्रामसभा के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार पहले दिन मंगलवार को ब्रह्मस्थान, महम्मदपुर, गोपालपुर, सहसरांव व बलहां एराजी पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन हुआ।
वहीं दूसरे दिन बुधवार को महम्मदा, मिरजुमला, सरायपड़ौली, मोरा खास व भीखमपुर पंचायतों में, तीसरे दिन गुरुवार को बड़कागांव, कौड़िया, विलासपुर, उत्तरी साघर सुल्तानपुर व दक्षिणी साघर सुल्तानपुर तथा चौथे दिन शुक्रवार को शंकरपुर, खेढ़वां, बनसोहीं, बिठुना व सोन्धानी पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन होगा। इसके लिए पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसमें पंचायत स्तर के सभी कर्मियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।
पहले दिन बलहां एराजी पंचायत के प्राइमरी स्कूल बलहां एराजी में जीपीडीपी के निर्माण के लिए मुखिया पम्मी कुमारी की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय, पंचायत सचिव इरफान अंसारी, कार्यपालक सहायक बीरेन्द्र मिश्रा, विकास मित्र राजेश कुमार, पंचायत रोजगार सेवक धर्मेन्द्र कुमार, किसान सलाहकार शंकर यादव व अन्य लोग थे। वहीं महमदपुर पंचायत में मुखिया वर्मा साह , सहस रॉव में मुखिया राजेश्वर साह , गोपालपुर में मुखिया जितेंद्र पासवान कार्यपालक सहायक विशाल कुमार आदि उपस्थित थे ।
15 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष संजीव कुमार के निर्देश पर ए एस आई वीर बहादुर सिंह ने पुलिस बल के साथ
सोमवार को चोरमा गांव से एक धंधेबाज के घर से 15 लीटर देशी शराब के साथ शराब रखने
वाले वर्तन को जप्त किया । पुलिस मौके से भाग रहे धंधेबाज कन्ना नट को दौड़ा कर गिरफ्तार
करने में सफल रही । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज कन्ना नट को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है ।
प्रखंड व अंचल कार्यालय में बिचौलियों के भूमिका में है मुख्यालय के साइबर कैफे
मोटी रकम ले दाखिल खारिज व पारिवारिक सदस्यता सहित अन्य प्रमाण पत्र बनवाने का करते है काम
कार्यालय बाबुओं के एजेंट के रूप में कर रहे काम
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा एक सप्ताह पूर्व अंचल कार्यालय में बिचौलियों की भूमिका का औचक रूप से जांच कर शिकायत की गहनता पूर्वक जांच किया । जिसमें प्रभारी सी आई एवं उनके दो एजेंटो को बिचौलिया के भूमिका को सत्य पाया । उन्होंने इस मामले में
प्रभारी सी आई जनार्दन राम की निलंबित कर दिया तथा बिचौलिया का काम कर रहे उनके निजी एजेंट व बड़कागांव पंचायत के सरपंच श्री राम उपाध्याय तथा राकेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश सी ओ रंधीर कुमार को दी । जिलाधिकारी के इस करवाई से हड़कंप तो देखा गया लेकिन विराम नही लगता दिख रहा है । पूर्व से ही मुख्यालय के कई साइबर कैफे कार्यालय बाबुओं तथा हल्का कर्मचारियों के लिए एजेंट का काम कर रहे है ।जो अभी भी निडर हो इस कार्य को कर रहे है । आर टी पी सी आर में आवास प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र , आय
प्रमाण पत्र अगर निर्धारित समय पर बनाना है तो बिना साइबर कैफे संचालको से मिले संभव नही है । वही हालत दाखिल खारिज तथा अन्य लाभों को पाने के लिए सीधे कार्यालय से नही साइबर कैफे संचालकों से मिलना तथा उनको नजायज शुल्क के रूप में राशि देना अनिवार्य है ।
इस कार्य से कैफे वालो को दोहरी लाभ हो रहा है । पहला तो कि उनके कैफे से आन लाइन कराने का शुल्क उन्हें मिलता है ।दूसरा नजायज कमाई में से उन्हें भी कुछ मिल जाता है ।
इससे पूर्व कई बार इन साइबर कैफे में पुलिस करवाई कर चुकी है ।
सी ओ रंधीर कुमार ने बताया कि किसी भी तरह के बिचौलियों की सूचना मिलने पर सख्त करवाई की जाएगी ।
यह भी पढ़े
‘राजनीतिज्ञ’ ममता नहीं, बल्कि ‘प्रशासनिक’ ममता के साथ काम करना चाहेंगे-सीवी आनंद बोस
भाजपा की शुरू की गई परंपरा को आगे बढ़ाएगा राजद,क्यों?
डिजिटल दौर में निरंतर बढ़ रही निजी आंकड़ों की महत्ता
सड़कों पर दोपहिया वाहन ले रहे सबसे अधिक जान
वाराणसी में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्म स्थली पर जल रहा है अखंड दीप