भगवानपुर हाट की खबरें : गुरुपूर्णिमा पर स्वयंसेवक संघ के द्वारा गुरुदक्षिणा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के ब्रह्मस्थान गाँव स्थित महेश ब्रह्म मंदिर के प्रांगण में बुधवार को संघ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरुदक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन संघ के स्वयंसेवक एवं भाजपा कार्यकर्त्ताओ द्वारा किया गया ।
जिसमे मुख्यरूप से भगवानपुर के मंडल अध्यक्ष सुजीत पाण्डेय, भाजपा के प्रदेश के नेता कालीचरण प्रजापति उर्फ दीपक आर्य, संघ के खंड कार्यवाह कर्ण सिंह, जिला सदस्य दीपक कुमार ,अरुण तिवारी,प्रवीन सिंह, नितेश कुमार दुबे, सुजीत कुमार सिंह, रंजीत पाण्डेय, रजनीकांत मिश्रा, गोलू सिंह, अविनाश त्रिवेदी, बिकेश पाण्डेय, सुमित पाण्डेय, चंदन कुमार आदि उपस्थित रहे तथा भाजपा कार्यकर्त्ताओं द्वारा संघ के स्वयंसेवको को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर काली चरण प्रजापति ने कहा कि वर्तमान समय में भारत को अखंड एवं मजबूत रखने के लिए सभी स्वयंसेवकों को एक प्रहरी बन कर निः स्वार्थ भाव से राष्ट की सेवा करना है ।
मोरा बाजार से शराबी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा बाजार पर मंगलवार के रात्रि संदिग्ध स्थिति में पुलिस ने एक ब्यक्ती को हिरासत में लिया । उस व्यक्ति बड़कागांव मिश्रवालिया टोला का जितेंद्र राम के रूप में को गई ।
जो शराब के नशे में भटक रहा था । पुलिस उसे थाना ले आई और ब्रेथ एन लाइजर जांच कराया। जिसमे शराब पीने के पुष्टि होने पर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
मलमलिया स्थित दुकान से चोरी करते पकड़े गए दो चोर को पुलिस ने भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
चोरों के तांडव से परेशान मलमलिया चौक के दुकानदारों ने मंगलवार को मध्य रात्रि के बाद साहेब मिस्त्री के वेल्डिंग शाप तथा गैरेज का शटर तोड़ते दो चोरों को पकड़ पुलिस को सौंप दिया । पकड़े गए दोनों चोर सोनबरसा गांव का अजय महतो तथा रोहित महतो बताया जाता है ।
पकड़े गए दोनों चोरों को बुधवार को पुलिस जेल भेज दिया है । उक्त चोरों को पकड़े जाने की खबर मिलते ही मलमलिया के बैट्री विक्रेता लाल बाबू शर्मा , हार्ड वेयर दुकानदार सवलिया सिंह भी थाना पहुंच अपने अपने दुकान में हुई चोरी की बात भी बताई । लाल बाबू शर्मा के दुकान में मार्च मह में ताला तोड़ 30 बैट्री चोरी हुई थी । वहीं सवालिया सिंह के दुकान से जून माह मे मोटर
की चोरी हुई थी ।
यह भी पढ़े
बैठक में सिंचाई योजनाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक
गुरुपूर्णिमा समारोह में महर्षि वेदव्यास को दी गयी पुष्पांजलि
पटना उच्च न्यायालय ने सीवान रेडक्रॉस की यथास्थिति बनाए रखने का प्रशासन को दिया आदेश
सीवान के हरिहांस में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
अनियंत्रित पिकअप वैन ने साइकिल सवार को मारा टक्कर, अस्पताल जाते दम तोड़ा
मौसम विभाग की मानें तो अभी नहीं मिलेगी राहत,क्यों?
महिलाओं की बिंदी स्वास्थ्य के लिए है काफी फायदेमंद,कैसे?
नई संसद के नए ‘मुकुट’ पर इतना विलाप क्यों?