भगवानपुर हाट की खबरें ः ब्रह्मस्थान के महेश ब्रह्म मंदिर परिसर में बौना की जोड़ी का हुआ आदर्श विवाह
मंदिर प्रबंधन ने अंग वस्त्र प्रदान कर दिया आशीर्वाद
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ ( सिवान ):
कहा जाता है कि ऊपर वाले ने सबकी जोड़ी ऊपर से ही तय कर देता है । हर किसी को अपने निर्धारित जोड़ी के साथ ही परिणय सूत्र में बंधते है । इसी तरह का कुछ मंजर गुरुवार को प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव स्थित महेश ब्रह्म मंदिर परिसर में देखने को मिला । इस मंदिर परिसर में लगभग दो सौ से अधिक लोग एक आदर्श विवाह का गवाह बन रहे थे । इस शादी समारोह में भगवानपुर प्रखंड के माघर निवासी स्व विश्वनाथ सिंह के 24 वर्षीय बौना पुत्र रंजित कुमार की शादी लकड़ी नवीगंज प्रखंड के मगही निवासी नागेंद्र प्रसाद की 22 वर्षीय बौनी पुत्री चांदनी कुमारी के साथ हो रहा था । इस शादी में दोनो पक्ष के लोगो के आलावा जन प्रतिनिधि एवं दर्शक जमा हुए थे ।
दुल्हा रंजित कुमार का कद लगभग चार फीट तो दुल्हन चांदनी कुमारी का कद तीन फीट के करीब था । इस शादी को दक्षिण साघर सुल्तानपुर के मुखिया मनमोहन मिश्र , अंगद मिश्र के उपस्थिति में आयोजित की गई । दुल्हा रंजित कुमार ने बताया कि उसके पिता के निधन के बाद उसके परिवार में उसकी मां लाल मुनी कुंवर है । वह भाई बहन में इकलौता है । वह किसान है । वही दुल्हन चांदनी कुमारी ने बताया कि उसके पिता राज मिस्त्री का काम करते है । पहले विदेश ओमान रहते थे । अब दो वर्षो से गांव में ही राज मिस्त्री का काम करते है ।
दो बौनों की शादी को लेकर गांव के लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई। इसमें काफी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीण शामिल हुए। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन द्वारा दुल्हा दुल्हन को सुजीत कुमार पांडेय द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर दांपत्य जीवन को सुखद होने का आशीर्वाद दिया गया । मौके पर मनमोहन मिश्र, सुजीत पांडेय, अंगद मिश्र, बंटी पांडेय, लगन प्रसाद सहित दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए।
सेवा निवृत शिक्षक को सम्मानित कर विदाई दी गई
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय राजपुर में गुरुवार को विद्यालय के सेवा निवृत शिक्षक लालबाबू प्रसाद को सम्मानित कर भावपूर्ण विदाई दी गई। वह बीते 28 फरवरी को अवकाश ग्रहण किया था। उनके अवकाश ग्रहण पर गुरुवार को स्कूल परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता शिक्षक राजीव कुमार श्रीवास्तव ने की। वक्ताओं ने उन्हें एक निपुण शिक्षक के साथ-साथ मुखर नेतृत्वकर्ता बताया। विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों ने उन्हें अंगवस्त्र व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर श्रीराम गुप्ता, राजू कुमार सिंह, विश्राम यादव, ब्रह्मदेव यादव, अवधेश सिंह, विनय कुमार सिंह, आफताब आलम, बृजकिशोर प्रसाद, नुसरत परवीन, माधुरी कुमारी, संजय कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे ।
प्रखंड के स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के प्रारंभिक स्कूलों में गुरुवार को अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसे सफल बनाने के लिए विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने शिक्षको के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया था। विद्यालयों में अभिभावकों के पहुंचने पर उन्हें स्वागत कर आदर पूर्वक बैठाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की प्रगति पर चर्चा की तथा गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रखंड के मध्य विद्यालय , रामपुर दीघरी, भीष्मपुर, जुआफर, मोरा, सरायपड़ौली, भगवानपुर, भगवानपुर कन्या, चोरौली, मलमलिया, कौड़िया वसंती सहित सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में अभिभावक एवं शिक्षक गोष्ठी का आयोजन हुआ।
पंचायत उप चुनाव की घोषणा होते प्रशासन जुटी चुनाव कार्य में
पंचायतों के रिक्त विभिन्न दस पदों को लेकर बढ़ी सरगर्मी
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ ( सिवान ):
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उप चुनाव की तिथि घोषित करने के साथ ही स्थानीय
प्रशासन चुनाव कार्य में जुट गई है । उप चुनाव को ले पंचायतों में अचानक सरगर्मी बढ़ने लगी है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तिथि घोषित होने पर बी डी ओ डॉ कुंदन ने बताया कि
प्रखंड में कुल दस पदो पर उप चुनाव कराया जाना है । उन्होंने बताया कि सराय पड़ौली पंचायत
के भाग संख्या 3 के पंचायत समिति के एक पद , वार्ड सदस्य के भीखमपुर पंचायत के वार्ड संख्या 1 एवं 5 तथा महमदा पंचायत के वार्ड संख्या 10 तथा पंच पद के लिए सराय पडौली पंचायत में पंच के भाग संख्या 7 एवं 11, खेढवा पंचायत के पंच के भाग संख्या 3 एवं 4 , मिरजुमाला पंचायत में पंच के भाग संख्या 3 तथा मोरा खास के भाग संख्या 10 पर चुनाव होना है ।
उन्होंने बताया कि रिक्त पदों पर होने वाले उप चुनाव के लिए 3 से 9 मई तक नामांकन होगा । 10 से 12 मई तक जांच की जाएगी । नाम वापसी की तिथि 15 मई तय किया गया है ।चुनाव 25 मई को होगा । परिणाम 27 मई को घोषित किया जाएगा ।
महिला के आवेदन पर पांच लोगों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ ( सिवान ):
भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सरायपड़ौली निवासी सरोज राम की पत्नी सरिता देवी के आवेदन पर बुधवार को गांव के ही पांच लोगो के खिलाफ गाली गलौज एवं मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि सरिता देवी ने गांव के सुरेन्द्र राम, हीरा राम, सत्येन्द्र राम, श्यामनारायण राम एवं मिन्टू राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि सभी लोग उसके केला के बागवानी से चोरी-चोरी केला काट लेने तथा चापाकल का हेड चोरी कर रहे थे। इसे देखकर शोर मचाने शुरू करने पर उनलोगों ने उसके साथ मारपीट की।