भगवानपुर हाट की खबरें ः दावते इफ्तार का महमदपुर में हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट के महमदपुर में जिला पार्षद सुशील कुमार डब्लू के सौजन्य से रोजद्दारो को दावते इफ्तार दिया गया । जिसमें बड़ी संख्या में रोजद्दार लोगों ने शिरकत किया । रमजान गंगा यमुना तहज़ीब का महीना है ।अपने खाने से पहले दूसरी को खिलाओ । गरीबी अमीरी के फर्क को मिटाता है । रमजान का महीने में भूखे प्यासे रहकर आपको के साथ खड़ा होकर एकता का पैग़ाम देते है । इस अवसर पर मौलाना मंसूर आलम गौसिर, अब्दुल कादिर,सैयद कलिमुलाह, मांझी विधायक डॉ सतेंद्र कुमार यादव,पूर्व विधायक हेम नारायण साह, पुर्व मुखिया भुनेश्वर यादव ,फैज अकरम,रहफुज अहमद ,आदि लोग शिरकत किए ।
बी डी ओ व थानाध्यक्ष के प्रयास से बाल विवाह होते होते टला
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान):
अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज के निर्देश पर बी डी ओ डॉ कुंदन एवं थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने क्षेत्र के राजापुर गांव पहुंच एक नाबालिक लडकी की शादी होने से रोक लगाया ।
बी डी ओ ने बताया कि राजापुर निवासी नरेंद्र राम की 17 वर्षीय पुत्री की शादी हसनपुरा थाना क्षेत्र के मंदरोली निवासी फुलेना राम के पुत्र सोमनाथ के साथ होने जा रहा था । जिसकी शिकायत गांव के लोगो द्वारा बाल विवाह रोकने के उद्देश्य से एस डी ओ महाराजगंज के यहां की गई थी । एस डी ओ कार्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में थानाध्यक्ष के साथ राजपुर पहुंच
नाबालिक लडकी के पिता को बाल विवाह करने से कानूनी अपराध में फसने की जानकारी दी गई तथा लड़की के शारीरिक मानसिक विकास कम होने की बात बताई गई । बी डी ओ ने बताया कि लडकी के पिता गांव के ही रितेश कुमार द्वारा उसके बेटी के साथ हमेशा छेड़खानी करने से ऊब कर अपनी बेटी के सुरक्षा के लिए नाबालिक अवस्था में शादी कर रहा था । लडकी के साथ छेड़खानी करने वाला युवक रितेश कुमार को शनिवार को ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । अधिकारियों के समझाने पर नाबालिक लड़की के पिता ने लिखित रूप से अधिकारियों को दिया कि इस तरह की गलती कभी भी नही करूंगा । बेटी की शादी 18 वर्ष बाद करने का लिखित दिया ।
प्रशासन के इस पहल से समाज में बाल विवाह पर रोक लगाने के प्रति लोगो मे जागरूकता आई है । बाई डी ओ ने कहा कि बाल विवाह कानूनी अपराध है । किसी भी अभिभावक को अपने संतान की शादी कम उम्र में नही करना चाहिए ।
भूसा में आग लगाने के आरोप में चार पर प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान):
भगवानपुर अंसारी टोला के यूसुफ अंसारी के आवेदन पर रविवार को गांव के ही चार लोगो
पर भूसा में आग लगाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि
इस मामले में गफ्फार , जमीला बेगम , समीर तथा अमीर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
43 लीटर शराब के साथ तीन गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान):
थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में थानाध्यक्ष संजीव कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा रविवार को विभिन्न गांवों में शराब तस्करों के घरों में छापेमारी कर 43 लीटर शराब बरामद किया गया तथा दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि एस आई अनिल सिंह तथा ए एस आई शैलेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने सहस रॉव गांव निवासी नंद लाल प्रसाद के बथान से 13 लीटर शराब बरामद किया ।
वही चक्रवृद्धि निवासी राज किशोर प्रसाद के यहां से 20 लीटर तथा बड़कागांव के ज्ञान चंद महतो एवं प्रकाश राय के घर से पांच पांचलीटर महुआ शराब बरामद किया गया । इस मामले में पुलिस नंद लाल प्रसाद एवं ज्ञानचंद प्रसाद तथा प्रकाश राय को पुलिस गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है ।जबकि एक तस्कर राज किशोर प्रसाद भागने में सफल रहा ।
यह भी पढ़े
वर्तमान समय में अंबेडकर की प्रासंगिकता
सनराइज कोचिंग के चार दर्जन छात्र छात्राओं को प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर सम्मानित किया गया
विश्व चगास रोग दिवस क्यों मनाया जाता है?
बाराबंकी पुलिस ने अभियान चलाकर दो दर्जन से अधिक अभियुक्तों को किया गिरफ्तार