भगवानपुर हाट की खबरें :  स्वास्थ्यकर्मियों के साथ प्रभारी ने किया ने  समीक्षात्मक बैठक कर दिए कई दिशा निर्देश 

भगवानपुर हाट की खबरें :  स्वास्थ्यकर्मियों के साथ प्रभारी ने किया ने  समीक्षात्मक बैठक कर दिए कई दिशा निर्देश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधि कारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने डाटा ऑपरेटर, ए. एन.एम,लिपिक,परिचारी ,हेल्थ मैनेजर आदि के साथ समीक्षात्मक बैठक किये।उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को ,एन.सी.डी कार्यक्रम संबंधित ब्यौरा,आर.आई,कोविड वैक्सीनेशन, और दवाओं के खर्चे और उपलब्धता को लेकर दिशा निर्देश दिए।वहीं छठ पूजा करने वाली महिला तथा पुरुष स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि छठ पूजा तक अपने सभी दायित्वों को पूरा कर ले ताकि अस्पताल कार्यो में कोई परेशानी ना हो व समयनुसार डाटा को अपलोड किया जा सके।उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मी हमारा परिवार है और परिवार में सभी मिलजुल आनेवाले इलाज से लेकर देखभाल करने तक सहयोग करेंगे।दवा और इलाज सम्बंधित अन्य सामग्रियों की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि अभी अस्पताल में लगभग सभी दवाइयां व अन्य सामग्री उपलब्ध है l जिससे मरीजो को कोई परेशानी नही होगी।बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप कुमार ठाकुर,प्रधान लिपिक अम्बुज कुमार,लिपिक सह भण्डारपाल गौरव कुमार ,गोलू कुमार,डाटा इंट्री ऑपरेटर जितेंद्र कुमार,परशुराम कुमार,राजेश कुमार,ए. एन. एम कविता कुमारी,मानती कुमारी,मुन्नी कुमारी,चंपा कुमारी,आदि शामिल थे l

 

भगवानपुर में डेंगू के तीन मरीज मिलने से हड़कंप

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के दो गांव में डेंगू बीमारी से प्रभावित दो मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मंच गया है।डेंगू मरीज मिलने से अस्पताल प्रशासन पहले से अधिक सजग हो गया है । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक मरीज नेपाल से घर आया है जबकि दूसरा पटना से घर पहुचा है।दोनों युवक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में चल रहा है।जिसमे एक युवक का घर जगदीशपुर है और दूसरे युवक का घर सारीपट्टी बताया जा रहा है।
वही चैयापाली गांव की एक युवती डेंगू प्रभावित होने के कारण पटना पी एम सी एच में इलाजरत है । डॉ श्री सिंह ने बताया डेंगू प्रभावित मरीजों के घर के आस पड़ोस में मलेरिया कार्यकर्ता उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में दवा का छिड़काव करा दिया गया है ।

 

पुत्र के पिटाई से पिता को बचाने के प्रयास में एक घायल

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

 

पिता को पुत्र के पिटाई से बचाने का प्रयास करने गए पिपराहिया निवासी कालीचरण प्रजापति को लाठी डंडा से हमला कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है । घायल कालीचरण प्रजापति को सी एच सी में इलाज हेतु भर्ती कराया गया । जहां उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । इस मामले में उन्होंने केशव पंडित में जनलवा हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपने बुजुर्ग पिता को मारपीट कर रहा था । वह बचने के उद्देश्य से भाग कर उनके पास पहुंचे । जब उन्होंने उक्त बुजुर्ग हरिनाथ पंडित को बचाने का प्रयास किया । तो उनके पुत्र केशव ने उन्ही पर जानलेवा हमला कर दिया ।

 

पूर्व चौकीदार सहित तीन को चाकू मार घायल किया,आरोपी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

भगवानपुर हाट  थाना क्षेत्र के सरसैया गांव में रविवार के संध्या में पूर्व चौकीदार दुलारचंद मांझी,पुत्री विभा कुमारी और भतीजा सूर्य कुमार को गांव के अवधकिशोर प्रसाद ने चाकू से गोदकर घायल कर दिया था। इस मामले में घायलों के स्वजन नीरज कुमार के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अवधकिशोर प्रसाद को गिरफ्तार किया।पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है कि उसके परिवार के सदस्य अपने घर पर बैठे थे तभी आरोपी आकर गाली देने लगा।जब इसका विरोध किया गया तो आरोपी ने चाकू से हमला कर तीन लोगों को घायल कर दहशत पैदा कर भाग गया । तीनो घायलों को लहूलुहान स्थिति में स्वजनों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में ले आए।जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया ।गिरफ्तार आरोपी पर महादेवा ओपी और भगवानपुर थाना में पूर्व में चाकूबाजी करने के मामले दर्ज है।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को जेल भेजा दिया गया ।

 

विधान पार्षद केदार पांडेय का निधन शिक्षक समुदाय के लिए अपूरणीय क्षति
स्व पांडेय के निधन पर जगह जगह शोक सभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

बिहार विधान परिषद सदस्य व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नेता केदार पांडेय के निधन की खबर सोमवार को जैसे से क्षेत्र के शिक्षको को मिली । क्षेत्र के शिक्षको में शोक की लहर फैल गई । मंगलवार को दर्जनों शिक्षक नेता पटना उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रस्थान कर गए । शिक्षक संघ नेता व उत्क्रमित उच्च विद्यालय भीष्म पुर के प्राचार्य मनोज शुक्ला ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्व पांडेय के निधन से शिक्षक समुदाय को अपूरणीय क्षति हुई है । उन्होंने कहा कि स्व पांडेय शिक्षक समुदाय के हित की लड़ाई आजीवन लड़ते रहे ।
सड़क से सदन तक उनकी आवाज शिक्षको के हक के लिए गूंजती रही । उन्होंने कहा कि सभी कोटि के शिक्षक के लिए वह अनुकरणीय रहेगें । शोक ब्यक्त करने वालो में पूर्व प्रधानाध्यापक
राज नारायण सिंह , शिक्षक अजीत कुमार , प्रखंड माध्यमिक शिक्षक संघ अनुमंडल सचिव राजन कुमार रावत , प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार रमन , शिक्षक संजय सिंह , राजीव कुमार ठाकुर , मुकेश कुमार सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया ।

यह भी पढ़े

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केदारनाथ पांडेय के शव यात्रा में शामिल हुए 

ऋषि सुनक का बिहार से भी रहा है नाता, कैसे ?

पांच दिनों से मजदूर था लापता,खेत से मिला शव

क्या भारत में भी होगा चक्रवात चक्रवात सितरंग का असर ?

अपने गांव पहुंचे जज, बोले बच्चों को शिक्षा देना सबसे ज्यादा जरूरी

Leave a Reply

error: Content is protected !!