भगवानपुर हाट की खबरें ः समकालीन अभियान में कांड के दो अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अलग अलग दो गांव से बुधवार की रात्रि में समकालीन अभियान में पुलिस ने छापेमारी कर दो कांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्तों में गोपालपुर गांव के अभिमन्यु कुमार एवं सारी पट्टी गांव के निर्भय पांडेय शामिल है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे।जिसे एएसआई सुजीत पासवान ने दलबल के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार किया।गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को गुरुवार को जेल भेजा गया।
अगलगी में दो झोपड़ी जलकर हुए राख
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपनुर हाट प्रखंड क्षेत्र के महमदा पंचायत के सुहपुर गांव में अगलगी में दो झोपड़ी वाला घर जलकर राख हो गया है।जिसमे गांव के संजय प्रसाद व लवंग देवी के झोपड़ी के घर में आग लगने से झोपड़ी का घर जलकर राख हो गया।घटना के समय दोनों परिवार के लोग मजदूरी करने के लिए गए थे।जिससे घर में कोई सदस्य उपस्थित नहीं था।गुरुवार को सीओ के कार्यलय में आवेदन देकर दोनों ने अनुदान की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया है कि घर से भोजन कर मजदूरी के लिए बाहर गए थे।जब मजदूरी कर शाम में लौटे तो देखा कि आग लगने से घर जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारण कपड़ा,विछावन ,बर्तन, ओढ़ना ,चौकी ,अनाज आदि जलकर राख हो गया है।जिससे परिवार के सामने ठंड के मौसम में भोजन व सर ढकने का संकट गहरा गया है।
सी ओ रंधीर कुमार ने हल्का कर्मचारी को जांच का निर्देश दिया ।
यह भी पढ़े
शहर की लाइफ लाइन दाहा नदी पूल को चालू करने को जनहित याचिका दायर
तैयारी पूरी ,धूमधाम से मनेगी भारत रत्न पंडित महामना की जयंती
साहित्य किसी समाज की विचार-परंपरा का वाहक होता है,कैसे?
हिंदू देह है और हिंदुत्व उसकी आत्मा, शब्द अलग पर मायने एक.