भगवानपुर हाट की खबरें : पंचायत चुनाव में 344अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा
श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में नौवे चरण में होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को चौथे दिन अभ्यर्थियों ने अपना पर्चा दाखिल किया । आर ओ सह बी डी ओ डॉ कुंदन ने बताया कि मुखिया पद के लिए 36 सरपंच पद के लिए 20 वार्ड सदस्य पद के लिए 198पंच पद के लिए 90तथा पंचायत समिति पद के लिए 27अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया ।
विधिक जागरूकता शिविर में दी गई कानूनी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन गुरुवार को मोरा खास पंचायत के पंचायत भवन मोरा में किया गया । आयोजित इस शिविर में महिलाओं की सँख्या अधिक रही । शिविर में उपस्थित लोगों को दिए गए बिषय बस्तु प्ली बार्गेनिग था । पैनल अधिवक्ता परशुराम सिंह द्वारा बिस्तार से दिए गए वस्तु पर प्रकाश डाला गया ।लोगो को सम्बोधित करते हुए अधिवक्ता ने कहा कि प्ली वार्गेनिग के माध्यम से हम मुकदमे को त्वरित निष्पादित करा सकते है ।मुकदमे के जल्द निष्पादन में प्ली बार्गेनिग का अहम भूमिका है । शिविर में पी एल वी राम दर्शन,नेहरू युवा केन्द्र के टिंकी कुमारी, बिजय शंकर सिन्हा, के अलावें जीविका दीदी भी शामिल रही।उपस्थित लोगों में मधुमाला कुमारी,ममता कुमारी,मधु कुमारी,कविता देवी,सुगान्ति देवी,लीलावती देवी,रामेश्वर सिंह,अभिमन्यु सिंह आदि शामिल थे ।
चवर में डूबने से हुई मौत के मामले में युडी कांड दर्ज
श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के डेहरी गांव के एक 12 वर्षीय बालक का गां व के चवर बसहरा में बुधवार के शाम
डूबने से हुई मौत के मामले में पिता लालदेव महतो के आवेदन पर गुरुवार को थाना में युडी कांड
दर्ज किया गया है । लालदेव महतो ने अपने आवेदन में कहा है कि उनका बेटा भोला महतो बुधवार को अपने साथियों के साथ चवर में नहाने चला गया । जहां अधिक पानी में जाने से डूब जाने से उसकी मौत हो गई ।
यह भी पढ़े
सिधवलिया में 481 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश जी ने ठगा नहीं : तेजस्वी यादव
अमनौर में तीसरे दिन नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों की उमड़ी भारी भीड़
आपसी विवाद में हुए मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल