भगवानपुर हाट की खबरें : दिवसीय खेल प्रतियोगिता संपन्न हुआ
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
नेहरू युवा केंद्र सिवान के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल एवं राजकीय मध्य विद्यालय के सहयोग से ब्रह्मस्थान खेल मैदान में हो रहे दो दिवसीय प्रखंड स्तर हुआ खेलकूद कार्यक्रम का आज समापन हुआ। कबड्डी का फाइनल प्रतियोगिता मैच ब्रह्मस्थान बनाम हुलेसरा के बीच खेला गया। इसमें कबड्डी के फाइनल मैच में बालक वर्ग में ब्रह्मस्थान के कप्तान राजा खान की टीम विजेता तथा कप्तान गौरव राज की टीम उपविजेता रही।
बालिका वर्ग में ब्रह्मस्थान की टीम की विजेता तथा हुलेसरा की उपविजेता रही। 200 मीटर दौड़ में अक्षय कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में सरफराज खान ने प्रथम तथा धनंजय मांझी ने द्वितीय, ऊंची कूद में सरफराज खान ने प्रथम तथा अजीत कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक अनुराधा रंजन कुमारी एवं प्रधानाध्यापक विनोद शुक्ला ,डॉ हर्षा एवं विनय शंकर सिन्हा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया
अतिथि अनुराधा रंजन कुमारी एवं प्रधानाध्यापक विनोद शुक्ला द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के जोश जज्बा जुनून आप सब को देखने को मिला दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय इस खेल कार्यक्रम में प्रतिभागी टीमों व उनके खिलाड़ियों लिए एक अच्छा मौका है ।
खिलाड़ियों से खेल प्रेमियों को खेल प्रतियोगिता में खेल भावना से प्रदर्शन करने की अपेक्षा रहता है ।
23 दिन बाद लूटी हुई स्कार्पियो मघार के पास से बरामद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मघार के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 227 ए पर बीते 10 जनवरी को हथियारबंद बदमाशो द्वारा लूटी गई स्कार्पियो को पुलिस ने शुक्रवार को लावारिश स्थिति में माघर के पास से बरामद किया है ।
इस लूट की घटना को अंजाम देते बदमाशो ने चालक को गोली मार घायल कर दिया था तथा स्कार्पियो लेकर फरार हो गए थे।घटना के बाद से पुलिस स्कार्पियो की बरामदगी के लिए मुखबिरो के सहयोग से स्कार्पियो बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि लूटी गई स्कार्पियो गोपालगंज जिले के खानसमा गांव के नसीम अख्तर की है । जो 10 जनवरी को लगभग 2 बजे रात्रि को पटना से गोपालगंज जा रहे थे।
तभी माघर के समीप अपराधियों ने ओवर टेक कर चालक नसीम अख्तर को गोली मार स्कार्पियो को लूट कर फरार हो गए ।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घायल को उपचार के लिए बसंतपुर सीएससी भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर पटना रेफर कर दिया।इस घटना के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर दो बार में आठ अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस लूट की स्कार्पियो बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी में जुटी हुई थी।पुलिस दबिश से घबराकर अपराधियों ने स्कार्पियो को माघर के पास लावारिस हालात में छोड़कर भाग गए।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की लूटी गई स्कार्पियो को माघर के पास से शुक्रवार को लबारिस हालात में बरामद किया गया।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : नवनिर्मित शिव मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकला कलश यात्रा
मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रख कर बनाए गए बूथ: डीएम
एमडीए की सफलता को लेकर नगर निगम के महापौर की अध्यक्षता में पार्षदों की हुई बैठक
जय काशी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा बच्चों और महिलाओं को कंबल, इनर, टोपी बाटी गई