भगवानपुर हाट की खबरें – मोरा बाजार पर हुई अगलगी की घटना में 4 लाख की संपत्ति जलकर खाक
आगलगी में पांच दुकानें जलीं , पीड़ित ने थाने में आवेदन दे एक पर लगाया आग लगाने का आरोप
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा बाजार स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा के नजदीक बुधवार की देर रात अगलगी की हुई घटना में पांच दुकानें जलकर राख हो गई। घटना में साढ़े तीन लाख से चार लाख तक की क्षति का अनुमान है। इस संबंध में बाजार पर चाट-समोसे की दुकान चलाने वाले हीरालाल साह ने मोरा निवासी ढ़ाब सिंह पर रंगदारी को लेकर दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात 2 बजे के आसपास हीरालाल साह की दुकान में लगी आग की लपटों ने बगल के डोमा प्रसाद के मोबाइल दुकान, हरिकिशोर ठाकुर के सैलून, ओमप्रकाश प्रसाद के भूंजा व सत्तू दुकान व हैदर अली के मीट दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार व एएसआई बली राय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों ने उपलब्ध साधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। थानाध्यक्ष की सूचना पर महाराजगंज से पहुंची फायर ब्रिगेड के वाहन के कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
अगलगी की घटना को लेकर हीरालाल साह ने ढ़ाब सिंह के खिलाफ प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि हीरालाल साह के दुकान में लगी आग से निकली लपटों के कारण अन्य दुकानें भी जलकर नष्ट हो गई। मिले आवेदन पर जांच के बाद ढ़ाब सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
दो गांव में हुई आपसी विवाद में हुई मारपीट में तीन घायल, एक रेफर
मारपीट के आरोप में एक युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांव में गुरुवार को हुई आपसी विवाद में मारपीट में तीन लोग घायल हुए है।जिसमे सहसराँव गांव के गोबिंद कुमार को पड़ोसी युवक ने दाब से हमला कर घायल कर दिया।जिसमें गोबिंद कुमार का हाथ का नस कट गया है।घायल गोबिंद को इलाज के लिए आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति को देखते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया । सूचना मिलते ही पुलिस ने दाब सहित हमलावर युवक को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार युवक गांव के ही बूटन महतो है।
जबकि थाना क्षेत्र के मोरा गांव में आपसी विवाद को सुलझाने गए नबी हुसैन व गुड्डू हुसैन पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया।जिसमें दोनों लोग घायल होए।दोनों घायलों का इलाज सीएचसी में कराया गया।घायल गुड्डू हुसैन ने बताया कि मनान हुसैन,सद्दाम हुसैन व दिलशाद हुसैन अपने परिवार के साथ मारपीट कर रहे तभी हमलोग बीच बचाव के लिए गए तो हमलोगों पर हमला बोल दिया।थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : अग्निकांड के पीड़ित परिवार को मुखिया ने चेक के माध्यम से दी सहायता राशि
दबंगो की पिटाई से घायल महादलित युवक की इलाज के दौरान मौत
Raghunathpur: अवैध शराब समेत धंधेबाज गिरफ्तार, भेजे गए जेल
छेड़खानी के केस में घुस लेते दरोगा को निगरानी की टीम रंगे हाथ किया गिरफ्तार