भगवानपुर हाट की खबरें – दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के नामांकन के समीक्षा में एक का पर्चा रद्द
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के चुनाव के लिए नामांकन के समीक्षा में एक उम्मीदवार का पर्चा रद्द हो गया। आरओ सह बीडीओ मुकेश कुमार यादव ने बताया कि बड़कागांव तथा भेड़वनीया में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का चुनाव होना है।
उन्होंने बताया कि बड़कागांव में अध्यक्ष पद के लिए 1 तथा सदस्य पद के लिए कुल 11 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया था।जिसकी समीक्षा में सभी वैध पाया गया है।जबकि भेड़वानीया में अध्यक्ष पद के लिए 1 तथा सदस्य के लिए सामान्य में तीन महिला और तीन पुरुष पर्चा दाखिल किए थे।
अति पिछड़ा वर्ग से कोई पर्चा दाखिल नहीं किया है।पिछड़ा वर्ग से एक महिला और पुरुष पर्चा दाखिल किया है।जिसमे सभी पर्चा वैध पाया गया है।जबकि अनुसूचित जाति के लिए दर्ज एक पर्चा में त्रुटि होने पर पर्चा रद्द कर दिया गया है।
समर कैम्प के संचालन को लेकर नामित शिक्षा स्वयंसेवकों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान सादर प्रखंड के बीआरसी भवन में मंगलवार को समर कैम्प के संचालन को लेकर नामित शिक्षा स्वयंसेवकों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शुरू हुआ। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पत्र के आलोक में प्रखंड में एक जून से तीस जून तक समर कैम्प में रोज दो घंटे कक्षा का संचालन किया जाना है।
इसमें प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छह एवं सात के कमजोर बच्चों के लिए इस कक्षा का संचालन किया जाएगा। इसका संचालन प्रखंड के चिन्हित मिडिल स्कूलों, महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत प्रथम संस्था के सहयोग से कोई बच्चा पीछे नहीं, माता भी छूटे नहीं कार्यक्रम के तहत किया जाना है।
इसके लिए प्रखंड के नोडल पदाधिकारी बीईओ कौशल किशोर पांडेय एवं सहयोगी लेखपाल संदीप कुमार एवं प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर मुन्ना हुसैन, मिथिलेश कुमार एवं विनय शंकर सिन्हा के समन्वय से चिन्हित किए गए 291 स्वयंसेवकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला शुरू हुआ।
बुजुर्ग महिला एवं पुरुष से संयुक्त रूप से फीता कटवा सड़क का मुखिया ने कराई उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
एक तरह जहां किसी योजना का उद्घाटन करने के लिए प्रतिनिधियों में होड़ मची है । वही सोंधानी पंचायत की महिला मुखिया ने इस होड़ पर विराम लगाते हुए नौ लाख से अधिक रुपए के लागत से पंचायत मुख्यालय सोंधानी गांव में बनी पीसीसी सड़क का उद्घाटन गांव के ही एक बुजुर्ग महिला फुलपतो कुंवर तथा एक बुजुर्ग पुरुष कन्हैया प्रसाद से मंगलवार को संयुक्त रूप से फीता कटवा सड़क का उद्घाटन करा ।
जनता को सुपुर्द किया । वार्ड संख्या 14 में निर्मित पीसीसी सड़क का निर्माण वित्तीय वर्ष 2022/23 में पंद्रहवी वित्त से 942344 रूपये के लागत से कराया गया है।इस सड़क का निर्माण मुखिया चांदनी कुमारी अनुसंसा पर बिगन ठाकुर के घर से लेकर हरिकिशोर भगत के घर तक कराया गया है।मुखिया चांदनी कुमारी ने गांव के सबसे वृद्ध महिला और पुरुष से सड़क का उद्घाटन कराकर समाज में एक नया संदेश देने प्रयास की है।
उन्होंने कहा कि बड़े और बुजुर्गो को सम्मान देने से समाज में सद्भावना बनी रहेगी। समाज है तभी प्रतिनिधि है । एक अच्छे प्रतिनिधि की पहचान संस्कार से होती है । पहले क्षेत्र की बहु हूं ।तब प्रतिनिधि । एक बहु का कर्तव्य होता है परिवार के बुजुर्गो का सम्मान करना । इस अवसर पर वार्ड सदस्य घनश्याम प्रसाद,रमेश सिंह, योगेंद्र प्रसाद, संजय तिवारी,गुड्डू कुमार , दसरथ प्रसाद आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
CRPF जवान ने दी पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने सहरसा से दबोचा
दिप्तेश सिंह के शानदार 86 रनों के बावजूद पूर्वांचल क्रिकेट क्लब हारी
राष्ट्रध्वज की ही तरह मिले राष्ट्रीय नदी माँ गंगा को समुचित आदर – साध्वी पूर्णम्बा
कंबोडिया के राजा नोरोडोम सिहामोनी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर