भगवानपुर हाट की खबरें – नीरा संग्रहण सह बिक्री केंद्र का मलमलिया में उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
प्रखंड क्षेत्र के मलमलिया चौक स्थित बस पड़ाव पर शनिवार को शंकर जीविका महिला नीरा उत्पादक समूह का उद्घाटन सुरभि सीएलएफ के कोषअध्यक्ष विमला देवी ने किया । इस केंद्र से नीरा संग्रहन सह बिक्री भी किया जाएगा । जिसमे जीविका दीदियों और जीविका कर्मी एलएचएस किशोर कुमार,कम्युनिटी समन्वयक चंदन कुमार,मनीष कुमार, सुमन कुमार राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे ।
आर्म्स एक्ट का फरार आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
डेढ़ माह पूर्व आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी महमदपुर गांव के प्रिंस कुमार को पुलिस ने शुक्रवार की रात उसके घर से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया । गिरफ्तार आरोपी
पर 16 फरवरी को एन एच 227 ए पर कौड़ियां निलही टोला के समीप अपने अन्य दो सहयोगियों के साथ किसी अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहा था ।
सूचना के आधार
पर एस आई रवि कुमार छापेमारी कर तीन में दो बदमाशो को एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार दोनों बदमाशो कौड़िया के बजरंगी कुमार
तथा बगाही के मिलन कुमार को पुलिस जेल भेज दिया । जबकि तीसरा बदमाश महमदपुर का
प्रिंस कुमार भागने में सफल रहा । प्रिंस कुमार के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी
में जुटी थी । जिसे शुक्रवार की रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष संजीव कुमार
ने बताया कि गिरफ्तार प्रिंस कुमार पर पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज है ।
महिला ने दर्ज कराई धोखाधड़ी की प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सोंधानी गांव के राजेश गुप्ता की पत्नी आरती देवी ने अपने साथ धोखाधड़ी का प्राथमिकी शनिवार को दर्ज कराई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आरती देवी के आवेदन
पर भगवानपुर निवासी संतोष यादव के खिलाफ जमीन बेचने के लिए 3 लाख 25 हजार रुपया
लेकर जमीन नही बेचने का आरोप लगाया गया है । उन्होंने बताया कि इस मामले में धोखाधड़ी
एवं अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर मामले की जांच पुलिस कर रही है ।