भगवानपुर हाट की खबरें: किसान सलहकारो की अनिश्चितकालीन हड़ताल से कृषि पर पड़ रहा असर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
किसान सलहकरो की अनिश्चित कालीन हड़ताल पिछले 6 जून से जारी है । इससे खरीफ फसल पर असर स्पष्ट दिख रहा है । पूरा जून माह वित गया जुलाई प्रारम्भ है परन्तु किसानों के लिए आया बीज ई किसान भवन की शोभा बढ़ा रहा है । कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों के एक साथ हड़ताल पर जाने के कारण कृषि व्यवस्था लड़खड़ा गई है । किसानों के लिए आए धान बीज का मात्र 33प्रतिशत हीं वितरण हो पाया है । धान का बिचड़ा गिराने का काम अंतिम पड़ाव पर है । किसानों तक धान इस बीज किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयको के सलाह एस पहुंच पाती थी । इस बार हड़ताल पर चले जाने से सरकार की खरीफ फसल की योजना खटाई में पड़ती दिख रही है । प्रखंड के ई किसान भवन में 168 क्विटल धान के बीज की आपूर्ति हुई थी किसानों के बीच वितरण करने हेतु । जिसमें मात्र 74 क्विंटल का ही वितरण हो पाया है । किट बीज के 57 पैकेट आया था । उसमें से मात्र एक पीस किट का वितरण हो पाया है ।
नर्सरी में नहीं अंकुरित हुआ मुख्य मंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत मिले धान बीज किसान हो रहे ठगी का शिकार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
ई किसान भवन से किसानों के बीच वितरण किया गया मुख्य मंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत धान बीज का नर्सरी में अंकुरित नहीं होने से किसान अपने को ठगी का शिकार मान रहे है । बिहार राज्य बीज निगम लिमटेड के द्वारा आपूर्ति की गई बीज से किसानो को काफी आशा थी लेकिन इस बार किसान इस बीज को लेकर परेशान नजर आ रहे है । सरकार के नियमो के अनुसार मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत दी जाने वाली बीजे राजेंद्र नीलम के नाम से था । जो प्रति राजस्व ग्राम दो किसानों को 6 किलोग्रामके दर से देना था । इस योजना के तहत किसानों को 90 प्रतिशत मूल्य की छूट थी । मोरा निवासी किसान मालिक सिंह , रामपुर लौवा निवासी संजय शर्मा तथा सोंधानी निवासी राम दर्शन पंडित ने बताया कि अब कृषि कार्यालय से मिले बीज ही घटिया साबित हो जाय तो किस पर विश्वास किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि इस बीज को नर्सरी में डालने से पहले वे लोग नर्सरी को जोताई , कोराई , उर्वरक , सिंचाई आदि पर किए गए खर्च बेकार सहित तो हुए ही इसके साथ साथ समय भी बर्बाद हो गया । राम दर्शन पंडित ने कहा कि जब इसकी शिकायत किसान सलाहकारों से की जा रही है तो वह हड़ताल पर होने की बात कह जबाव देने एस बच रहे है ।
भाजपा के बैठक में दो सौ विशिष्ट जनों से संपर्क करने का हुआ निर्णय
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में दो सौ विशिष्ट लोगो से जन संपर्क कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराने के लिए रविवार को भाजपा जिला मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय के उपस्थिति में बलहा एराजी पंचायत के बादरजमीं गांव में बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता पश्चिमी मंडल अध्यक्ष गिरीश देव सिंह ही किया । बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का निर्देश है कि सभी विधानसभा क्षेत्र के दो सौ विशिष्ट लोगो से संपर्क पार्टी के अधिकारी एवं कार्यकर्ता करेगे तथा मोदी सरकार के उपलब्धियों से अवगत करेगें । उन्होंने कहा कि यह अभियान महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर प्रखंड से आगाज करने का निर्णय लिया गया । बैठक में संगठन
के मजबूती पर बल दिया गया । उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाए । बैठक में सुनील सिंह , नीरज सिंह , राज किशोर प्रसाद , बीर बल मांझी
आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
जानें आखिर क्यों शादी के बाद फूलने लगते हैं महिलाओं के हिप्स
मशरक में अपनी ही इनोवा कार की लूट में फंसे डॉक्टर और चालक, प्राथमिकी दर्ज
एनसीपी के दिग्गज नेता अजित पवार एकनाथ शिंदे सरकार में,कैसे?
नही थम रही है बाइक चोरी की घटनाएं
शराब तस्करों पर बड़ी कारवाई, ट्रक पर लोड 6588.72 लीटर शराब बरामद