भगवानपुर हाट की खबरे: चाकू मार किया जख्मी , प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
मलिकपुरा निवासी सुनील सिंह को चाकू मार जख्मी करने का प्राथमिकी शनिवार को दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सुनील कुमार सिंह के आवेदन पर गांव केही अजय सिंह तथा दो अज्ञात पर चाकू मार जख्मी करने का प्राथमिकी दर्ज की गई है । उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार की है । घायलावस्था में सुनील सिंह
का उपचार सीएचसी भगवानपुर किया गया । घायल सुनील सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि वह शुक्रवार को अपने दवा दुकान महुआरी बाजार से मसरक दवा लाने जा रहे थे कि माराछी गांव के पास अजय सिंह सहित तीन लोगो ने उन्हें रोक दिया और जेब में से 17 हजार रुपया एवं दवा का पुर्जा छीन लिया । विरोध करने पर अजय सिंह ने चाकू से बाए हाथ पर वार कर जख्मी कर भाग गए । इस मामले में मलिकपुरा निवासी अजय सिंह तथा दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
भूमि विवाद में हुई मारपीट में दोनो पक्ष से प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
थाना क्षेत्र के लहुड़ी कौड़िया के शुक्रवार को दो पक्षों में जमीनी विवाद को ले हुई मारपीट के मामले में दोनो पक्ष से एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है । इस मामले में दोनो पक्ष के सोलह लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि एक
पक्ष के उमेश राय के आवेदन पर सीता राम राय , रंधीर कुमार , मिथलेश राय , लाल बाबू राय , राम बाबू राय , नितेश कुमार , मुन्नी राय , रविंद्र राय एवं संतोष राय के खिलाफ लाठी डंडा तथा फरसा से मार कर जख्मी करने का आरोप लगाया गया है । वहीं दूसरे पक्ष के सीता राम राय के आवेदन पर उमेश राय , बिरेंद्र राय , अमरजीत राय , प्रिंस कुमार , रमेश राय , राजू राय तथा हरेंद्र राय के खिलाफ मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।
जुआफर में मारपीट के मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज , एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
जुआफर गांव में भूमि विवाद को ले दो पक्षों में गुरुवार को हुई मारपीट के मामले में शुक्रवार को घायल कृष्ण कुमार राम के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है । इस मामले में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घायल कृष्ण कुमार राम के आवेदन पर गांव के ही अर्जुन राम , सुजीत राम , आलोक राम , अंजली कुमारी तथा सीमा कुमारी के विरुद्ध मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है । उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस अर्जुन राम को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है ।
यह भी पढ़े
ग्रामीणों के सक्रियता से राख होने से बचा मघरी गांव
ग्रामीणों के सक्रियता से राख होने से बचा मघरी गांव
अमनौर थाना में जनता दरबार आयोजित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24-25 जून तक मिस्र की यात्रा करेंगे,क्यों?