भगवानपुर हाट की खबरें :  हनुमान मंदिर के पांचवे वार्षिकोत्सव पर निकली कलश शोभा यात्रा

भगवानपुर हाट की खबरें :  हनुमान मंदिर के पांचवे वार्षिकोत्सव पर निकली कलश शोभा यात्रा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट  प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित इंदर दास बाबा मठिया परिसर में स्थापित हनुमान मंदिर के पांचवें
वार्षिकोत्सव के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान सह अखंड राम नाम संकृतन के लिए शनिवार को मठिया परिसर से आचार्य कमल देव मिश्र के उपस्थिति में कलश शोभा यात्रा निकाली गई ।

कलश शोभा यात्रा में 501 कन्याओं ने भाग लिया । कलश यात्रा में बैंडबाजा के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे । कलश यात्रा मठिया परिसर से चलकर भगवानपुर बाजार , भगवानपुर गांव होते हुए एन एच 331 से गुजरते हुए सारी पट्टी गांव स्थित रौनक सरोवर से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जल भरी की गई ।

जय श्री राम , जय हनुमान के उदघोष के बीच कलश यात्रा जल भरने के बाद अनुष्ठान स्थल तक पहुंचा । कलश यात्रा में कामेश्वर प्रसाद , रमेश सिंह , डॉ बी एन पंडित , त्रिलोकी सोनी , संजय गुप्ता , बीरेंद्र सोनी , भोला प्रसाद , ललन गुप्ता आदि आयोजक शामिल थे ।

 

जमीन विवाद को लेकर युवती को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया
फर्जी दास्तवेज के आधार पर जमीन लिखवाने का चल रहा है मामला

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सरहरी गांव में शुक्रवार की शाम गेहूं का फसल कटवाने गई युवती स्व. अर्जुन सिंह की पुत्री सोनी कुमारी, उसके बड़े चाचा अनिल सिंह, चचेरी बहन निशा देबी, चचेरा भाई राहुल कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया गया।

सभी घायलों इलाज के लिए भगवानपुर सीएचसी लाया गया। दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। इस मामले में गंभीर रूप से घायल युवती सोनी कुमारी ने शनिवार को सिवान पहुंचे स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल से मिलकर न्याय दिलाने की मांग की है।

इसपर सांसद सीग्रीवाल ने तत्काल एसपी को फोन करके दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा।वहीं इस मामले में सोनी कुमारी ने आवेदन देकर रामजन्म सिंह, गुड्डू सिंह, पप्पू सिंह, नकुल सिंह, मनीष सिंह, सुधीर सिंह, अंकित सिंह, फूलझड़ी देवी, ज्ञानती देवी, रेखा देवी, रूपक देवी, पूनम देवी, विक्की कुमारी पर लाठी, डंडा, फरसा से जान मारने की नियत से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने, सोने का चेन छीन लेने तथा कपड़ा फाड़ देने का आरोप लगाया है। घायल सोनी कुमारी ने बताया कि उसकी विधवा मां मीना कुंवर से उसके पट्टीदारों ने फर्जी बख्शीशनामा लिखवाकर उसपर कब्जा करना चाहते हैं।

 

भूले विसरे शहीदों के सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए बैठक

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

शनिवार को देश की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर एक मई विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर सारण जिला के बनियापुर प्रखंड के सरेया गांव में जंगें आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बांका नोनिया,परमेश्वर महतो,हिराजी गोमापटिल, गणपति नोनिया, बन्धु नोनिया, चौथी नोनिया अमर शहीदों की शहादत को नमन करने हेतु शहीदों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।जिसको सफल बनाने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सहसराँव,बलहा,बादर जमीन,बड़कागांव आदि गांव में बैठकें की गई । बैठक में शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में संस्थापक महासचिव राष्ट्रीय नोनिया महासंघ के कृष्ण कुमार भारती ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बैठक में चन्द्रिका प्रसाद ,लक्ष्मी महतो,मदन प्रसाद,बाके महतो,अजय महतो,पंचा महतो,अनिल कुमार प्रसाद,मोहन प्रसाद ,गामा कुमार,राम लाल महतो,रघुशरण प्रसाद ,रमण प्रसाद,अजय कुमार आदि शामिल थे।

 

कोलकता में सड़क हादसे में मरा भगवानपुर का युवक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

थाना क्षेत्र का गिरीश देव भगत का 34 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार भगत का शुक्रवार को शाम पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के जमालपुर शक्तिगढ़ में सड़क हादसे में मौत हो गई है । घटना की सूचना मृतक के भतीजा प्रेम कुमार ने बताया कि उसके चाचा धर्मेन्द्र भगत गैस टैंकर चालक थे । वह
शुक्रवार के शाम जमालपुर शक्तिगढ़ स्थित किसी होटल से खाना खा कर निकलते समय सड़क पार करते समय किसी वाहन के चपेट में एस गए । जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई । घटना की सूचना मिलते ही पत्नी , तीन बच्चों के दो पुत्र एवं एक पुत्री है । सभी परिजन घटना स्थल के लिए प्रस्थान कर गए है । मृतक तीन भाई में दूसरे नंबर का है ।

 

 

मोरा बाजार में आग लगी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा बाजार स्थित चार दुकानों में बुधवार को रात्रि लगी आग के मामले में आरोपित
आलोक सिंह उर्फ ढाब सिंह को पुलिस ने शुक्रवार के शाम में गिरफ्तार कर लिया ।

इस मामले में आग लगी कि घटना से प्रभावित दुकानदार हीरा लाल साह ने मोरा निवासी आलोक सिंह उर्फ
ढाब सिंह पर दुकानों आग लगाने का आरोप लगाया था । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आलोक सिंह उर्फ ढाब सिंह को शनिवार को जेल भेज दिया गया है

 

 

फर्जी दास्तवेज के आधार पर जमीन लिखवाना के आरोप में दो माह बाद आरोपी गिरफतार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

थाना क्षेत्र के सरहरी निवासी स्व अर्जुन सिंह की विधवा पत्नी मीणा कुंवर के साथ धोखाधड़ी
कर फर्जी दास्तवेज बना उनका जमीन लिखवा लेने के आरोप में सरहरी निवासी राम जन्म सिंह
को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है ।

ज्ञात हो कि मीणा कुंवर ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर अपनी भूमि को बखिस्नामा का फर्जी दास्तवेज बनवाकर भूमि को रजिस्ट्री करवा लेने की शिकायत गिरफ्तार आरोपी राम जनम सिंह सहित पप्पू सिंह , फुलझड़ी देवी , शांति देवी , रंजीत सिंह , रंधीर सिंह , सुधीर सिंह , प्रिंस
सिंह , अनुभव सिंह तथा मनीष सिंह के खिलाफ की थी ।

इस मामले में सी ओ रंधीर कुमार ने रजिस्ट्रार के यहां बखिसनामा का दास्तवेज मिलना कराया तो फर्जी पाया । जिस पर सी ओ ने
सभी दस आरोपियों के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने का प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुशंसा किया था । वहीं गिरफ्तार आरोपी राम जन्म सिंह जे खिलाफ मीणा देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दस लाख रुपया रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाई थी ।

 

यह भी पढ़े

परशुराम पुर में लगेगी भगवान परशुराम की प्रतिमा  

हार्ट अटैक से डीलर का निधन  

रुट केअर फाउंडेशन प्रतिभा सम्मान समारोह 22 मई को

Raghunathpur: SBI   ब्रांच मैनेजर के विदाई सह स्वागत समारोह का हुआ आयोजन

Siswan: बाबा महेंद्रनाथ धाम पर 3 मई को मनाई जाएगी परशुराम जयंती

Leave a Reply

error: Content is protected !!