भगवानपुर हाट की खबरें –  ग्यारह दिवसीय गायत्री महायज्ञ को ले निकाला गया कलश यात्रा

भगवानपुर हाट की खबरें –  ग्यारह दिवसीय गायत्री महायज्ञ को ले निकाला गया कलश यात्रा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के महमदपुर पंचायत के बनकट गांव स्थित मठिया परिसर से सोमवार को ग्यारह दिवसीय गायत्री महायज्ञ के निमित कलश यात्रा निकाला गया । कलश यात्रा में 21 सौ कन्याओं एवं महिलाओ ने भाग लिया ।
कलश यात्रा संत श्री श्री 108 सत्यनारायण दास जी महाराज के नेतृत्व में सफलता पूर्वक धूमधाम से निकाला गया । यह कलश यात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर महमदपुर , चक्रवृद्धि , सहस राव , जलपुरवा , पिपराहिय होते अरुआं गांव स्थित पुरौनिया पोखरा से आचार्य बिहारी पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संकल्प कराया तथा जल भरा गया । पांच कुंडीय इस यज्ञ के मुख्य यजमान शशिकांत पांडेय एवं सुमन देवी द्वारा यज्ञ मंडप के कुंड का संकल्प ले पूजा अर्चना शुरू की । कलश यात्रा में बैड बाजा , हाथी घोड़ा , कीर्तन मंडली आदि शामिल थे ।

यज्ञ संचालन समिति के प्रमुख संत सत्यनारायण दास ने बताया कि यह यज्ञ समाज को धर्म के प्रति जागरूक करने , वायुमंडल को हवन के माध्यम से शुद्ध करने तथा विश्व में शांति व्यवस्था कायम रहने के उद्देश्य से आयोजित की गई है । इस अवसर पर राम लीला , कीर्तन , तथा प्रवचन का आयोजन किया गया है । कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु को जिला पार्षद सुशील कुमार डब्लू सहित अन्य लोगो द्वारा जगह जगह प्याऊ तथा फल , शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी । इस अवसर पर तरुण पांडेय , गणेश पांडेय , वीरेंद्र राय , मुखिया वर्मा साह , त्रिभुवन दास आदि उपस्थित थे ।

गरज के साथ हल्की वर्षा से लोगो को गर्मी से मिली राहत

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में रविवार की रात गरज के साथ हुई वर्षा का मिलाजुलाकर असर पड़ा है। इससे सुबह में मौसम तो सुहाना रहा लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ता गया धूप निकलने से दोपहर में गर्मी बढ़ गई। वर्षा से किसानों सहित आम लोगो को राहत मिला है । बीएओ बीरेन्द्र कुमार मांझी ने बताया कि प्रखंड में 5.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। इससे नुकसान कम फायदा ज्यादा हुआ है। खेतों में नमी आ जाने पर किसान मूंग, उड़द, ढैंचा की बुआई कर सकते हैं। कृषि विज्ञान केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि बारिश किसानों के लिए लाभदायक है इससे आम, लीची, सब्जियों की फसलों को फायदा होगा लेकिन तेज हवा में आम और लीची के फल गिरने से नुकसान हुआ है। कटाई कर खेतों में पड़ी फसलों को नुकसान होगा। अब मात्र कुछ किसानों की हीं गेहूं की दंवनी रह गई है। पौधा संरक्षण वैज्ञानिक नंदिशा सीवी ने बताया कि बारिश के बाद फसलों में कीट-व्याधियों का प्रकोप बढ़ सकता है। भिंडी, बैंगन की फसलों में फल-छेदक कीड़ों से बचाव के लिए एक लीटर पानी में 0.4 ग्राम एमामैक्टिंग बेंजोएट नामक दवा को घोलकर छिड़काव करें। आम की फसल में फल-छेदक कीड़ों से बचाव के लिए 0.5 एमएल लैम्ब्रा सेलोथ्रीन नामक दवा को एक लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करने की सलाह दी ।

 

 

पांच शराबी नशे में गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के  भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पुलिस ने शराब के नशे में पांच लोगो को रविवार को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार शराबियो में चोरमा के भूटेली प्रसाद , चोरम टोला जलपुरवा के बिजली महतो,
भेड़वानिया के सत्य प्रकाश प्रसाद , रतन पडौली के बिजली महतो तथा सराय पडौली के शिवनाथ राय शामिल है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार एन बताया कि गिरफ्तार सभी पांचों शराबियो
को न्यायालय में भेज दिया गया है ।

 

भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में दस पर प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

 

थाना क्षेत्र के मघरी गांव के गुलाम सरोवर के आवेदन पर रविवार को गांव के ही अकबर अली,
आवाजन खातून , सकिला बेगम , अख्तर हुसैन , फूल जहां बेगम , असलम अली सहित दस लोगो पर भूमि विवाद में मतपिटकर जख्मी करने का प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना शनिवार की है । पुलिस प्राथमिकी दर्जकर मामले की जांच कर रही है ।
वही बीरा बनकट गांव के भी आपसी विवाद में हुई मारपीट में राज कुमार यादव के पत्नी गीता देवी के आवेदन पर कृष्णा राय तथा सरिता देवी के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

यह भी पढ़े

Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के शो में ये हैं कंफर्म कंटेस्टेंट, एक का नाम सुनकर आप भी कहेंगे सच में…

विभिन्न कांडों में नामजद तीन गिरफ्तार 

मशरक की खबरें   संत निरंकारी मिशन के द्वारा  चिकित्सा और लंगर शिविर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सूडान में भारतीयों के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू

Leave a Reply

error: Content is protected !!