भगवानपुर हाट की खबरें : विश्व मृदा दिवस पर किसान गोष्ठी आयोजित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
लकड़ी नवीगंज प्रखंड के बाला गांव में रविवार को कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने विश्व मृदा दिवस की प्रासंगिकता उपयोगिता एवं खेती पर इसके प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ वरुण ने मृदा निर्माण मृदा अपरदन मृदा प्रदूषण मृदा भौतिकी मृदा रासायनिक की मृदा सूक्ष्मजीव विज्ञान पर किसानों को अवगत कराया ।केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर आरके मंडल ने मिट्टी जांच मृदा नमूना बोने के तरीकों एवं उर्वरक उपयोग पर उपयोगी व्याख्या दिया ।इस कार्यक्रम में शंभू नाथ सिंह , शिव जी ठाकुर, संजय कुमार सिंह , राजेश राय, लक्ष्मण सिंह , विश्वनाथ बैठा , वीरभद्र सिंह आदि ने भाग लिया ।
सोंधानी पंचायत के वार्ड तीन में नल जल का जलापूर्ति तीन दिन से बाधित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
प्रखंड के सोंधानी पंचायत के ग्राम सारी पट्टी स्थिति वार्ड तीन में नल जल योजना से जलापूर्ति
तीन दिन से पूर्ण रूप से बाधित हो गया है । जिससे लोगों को शुद्ध पेय जल नहीं मिल रहा है ।
गुरुवार की रात्रि उक्त जल मीनार के केबिन से अज्ञात चोरों द्वारा स्टार्टर एवं स्टेप्लाइजर की चोरी
कर ली गई थी । इस मामले में वार्ड सदस्य व संचालक रंजीत सिंह थाने में आवेदन देकर चोरी
की शिकायत की थी । अब तक चोरी गई स्टार्टर एवं स्टेप्लैजर नया नहीं आने से जलापूर्ति बाधित है ।
चुनाव परिणाम आने के बाद प्रमुख , उप प्रमुख तथा मुखिया संघ अध्यक्ष की राजनीति शुरू
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
पंचायत चुनाव परिणाम आने के बाद क्षेत्र में प्रखंड प्रमुख , उप प्रमुख तथा मुखिया संघ के अध्यक्ष की कुर्सी की कवायद की राजनीति तेज होने लगी है । 20 पंचायत वाले इस प्रखंड
में मात्र चार पुराना चेहरा जीत कर आया है । 16 नए एवं युवा चेहरा को इस बार पंचायत की बागडोर मिली है । वहीं प्रखंड प्रमुख की कुर्सी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है तथा उप
प्रमुख का पद अनारक्षित है । बी डी सी के 28 पद है । प्रमुख पद के लिए निवर्तमान प्रखंड प्रमुख रामजी चौधरी अपनी दावेदारी अभी से कसना शुरू कर दिया । उनके समर्थक बी डी सी सदस्यों को गोलबंद करना शुरू कर दिया है । वहीं निवर्तमान उप प्रमुख श्याम किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की भी नजर उप
प्रमुख की कुर्सी पर है । वैसे इस पद के लिए और कई बी डी सी सदस्यों ने अपना मन बना रखा
है । प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को महमदपुर गांव में निर्वाचित 20 में 14 मुखिया की बैठक में दक्षिण साघर सुल्तानपुर पंचायत के निर्वाचित मुखिया मनमोहन मिश्र को संघ का अध्यक्ष बनाने पर चर्चा हुई । वैसे इस पद के और कई निर्वाचित मुखिया की दावेदारी
की बात सामने आ रही है ।
यह भी पढ़े
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने किया आधा दर्जन गांवों में फ्लैग मार्च
पुलिस ने 120 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर,भेजा जेल
पूर्व लोक अभियोजक व वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह का निधन, कवलपुरा गांव में शोक की लहर
भेल्दी में गैस रिसाव से घर में लगी आग से आधा दर्जन घर स्वाहा