भगवानपुर हाट की खबरें : विश्व मृदा दिवस पर किसान गोष्टी का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
विश्व मृदा दिवस के अवसर पर मंगलवार ई किसान भवन के सभागार में प्रभारी बी ए ओ सह कृषि समन्वयक सोनू कुमार के अध्यक्षता में किसान गोष्टी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रभारी बी ए ओ ने अपने संबोधन में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि
मनुष्य की तरह मिट्टी बी बीमार पड़ता है ।
मिट्टी भी कमजोर होता है । इस लिए जितनी जरूरत मनुष्य को अपनी सवास्थ्य के लिए उपचार करना जरूरी है ।उतना ही मिट्टी के स्वास्थ्य का जांच करना साथ उसका उपचार आवश्यक है । मिट्टी स्वास्थ्य होगी तो फसल उतम होगा ।
सरकार के इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को आगे आने की जरूरत है । इस अवसर पर कृषि समन्वयक राकेश कुमार , विनोद कुमार , प्रमोद कुमार , किसान सलाहकार अब्दुल कादिर , मनोज कुमार यादव , सीता देवी , किसान ध्रुव शर्मा , अशोक सिंह , आदि शामिल थे ।
साइबर ठगी का शिकार हुआ सीएचसी का आदेशपाल
थाने में दस हजार रुपया ठगी करने का लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर का आदेशपाल सुरेश राम ने मंगलवार को थाना में आवेदन देकर साइबर बदमाशो द्वारा उनसे दस हजार रुपया ठग लेने का आरोप लगाया है । थाना में दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि सोमवार के रात करीब 11 बजे एक फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि आपके साथ अस्पताल में काम करने वाला गोलू भैया से बात नहीं हो रही है । मेरा दुर्घटना हो गया है । कृपया मेरे पे फोन नम्बर 9813539109 पर दस हजार रुपया भेज दें । आपके खाते में पंद्रह हजार रुपया भेज दिया गया है । विश्वास कर रात में ही दस हजार रुपया बताए पे फोन पर भेज दिया । सुबह जब पता किया तो मेरे खाते में कोई भी पैसा नही आ था । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
शराब तस्कर शराब के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर एक शराब तस्कर को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की एसआई अनिल कुमार सिंह ने भगवानपुर नहर पुल के पास से शराब तस्कर भीम मांझी को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।जिसे मंगलवार को जेल भेजा गया।
यह भी पढ़े
मशरक के बहुआरा गांव में जमीनी विवाद में मारपीट, दो घायल
दबंगों ने हत्या की नीयत से राजद के पूर्व अध्यक्ष के घर पर बोला धावा
दरोगा ने मांगी 30 हजार की रिश्वत हुआ निलंबित, मामला बरेली का
गोयल दंपति ने पुस्तकालय सह वाचनालय समिति को किया गौदान
अनियंत्रित टोटो गाड़ी ने एक बच्ची को रौंद, मौके पर ही दम तोड़ी
छपरा में राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
उतर प्रदेश की अब तक के खास समाचार