भगवानपुर हाट की खबरें : सांस लेने तकलीफ की शिकायत होने पर केवीके अध्यक्ष कोविड हॉस्पिटल महाराजगंज रेफर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
कृषि विज्ञान केन्द्र की अध्यक्ष डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होने पर शनिवार को सीएचसी से कोविड हॉस्पिटल महाराजगंज रेफर कर दिया गया है। सीएचसी में मंगलवार को उनका कोरोना जांच हुआ था। जिसमें उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया। डॉक्टरों के सलाह पर वे सारीपट्टी स्थित अपने आवास में होम आइसोलेशन में थीं। सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्होंने शनिवार को सीएचसी में दिखाया था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए महाराजगंज के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। वे जबलपुर से अपने बीमार माता-पिता से मिलकर आने पर आईं थीं। वहां से आने पर उन्होंने कोरोना का जांच कराया था। केवीके अध्यक्ष को सांस लेने में तकलीफ होने की खबर से केवीके सहित अन्य कार्यालयों में काम करने वालों में हड़कंप है।
जांच में अब तक दस लोग पाए गए संक्रमित, बीडीओ ने लिया जायजा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
करोना के जाच अभियान में एक सप्ताह में दस लोग संक्रमित पाए गए है । करोना के बढ़ते
प्रकोप को ले अस्पताल प्रशासन काफी हलकान है । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार से मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह में दस लोग संक्रमित पाए गए है । जिसमे कृषि विज्ञान केन्द्र की प्रधान बैज्ञानिक सहित महमदा गां व के एक अधिवक्ता भी शामिल है ।
उन्होंने बताया कि ब्रह्मस्थान गांव में एक , कृषि विज्ञान केन्द्र में एक , मघरी में चार , बिलासपुर में एक , पनियाडीह में एक , मह्मदा में एक तथा सकरी में एक पाया गया है । जिसमे चार लोगो
का ट्रवलिंग हिस्ट्री है । एक जबल पुर से एक पटना से एक सिवान से तथा एक छपरा से है ।
डॉ कुमार के अनुसार संक्रमित पाए गए लोगों के लोगो के संपर्क में आए लोगों की पहचान एवं
जांच कार्य के साथ साथ दवा का छिड़काव भी शनिवार से शुरू कर दी गई है ।
बीडीओ ने टीकाकरण का लिया जायजा … बी डी ओ डॉ अभय कुमार ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच टीकाकरण का जायजा लिया तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को टीकाकरण की गति को बढ़ाने की सलाह दी । इस अवसर पर उन्होंने टीकाकरण
केन्द्र मलमलिया , महमदा , मोरा , अरुआं का भी स्थित की जानकारी ली । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने इस कार्य में प्रशासनिक एवं जन प्रतिनिधियों से सहयोग की मांग की ।
भूमि विवाद में अलग अलग गांवो में हुई मारपीट में अठारह पर प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले केे भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अलग अलग तीन गांवो में भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में अठारह लोगो पर
थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि भगौछिया
गांव के मुरारी राय के आवेदन पर महेश राय तथा आशीष राय पर मारपीट का प्राथमिकी दर्ज
की गई है ।वहीं भिखमपुर चौरासी गांव के नवीन सिंह के आवेदन पर बिटू सिंह , श्री निवास सिंह , सतेंद्र सिंह , शमशेर सिंह सहित सात लोगों के खिलाफ तथा दूसरे पक्ष के कैला शो कुंवर
के आवेदन पर मोहन सिंह , विकास सिंह , नवीन सिंह सहित सात लोगों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई है । सकरी के शांति कुंवर के आवेदन पर राजा कुमार सहित दो लोगो पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
यह भी पढ़े
अब छपरा जंक्शन पर 24 घंटे होगी यात्रियों की कोरोना की जांच: सिविल सर्जन
ईवीएम में एक छोटा-सा परिवर्तन कर राजनीति को अपराधीकरण से बचाया जा सकता है.
कोरोना वायरस को लेकर मशरक प्रशासन अलर्ट, सरकार की गाइडलाइंस का किया प्रचार-प्रसार
अमनौर में दो लोग मिले कोरोना पॉजिटिव,स्वस्थ्य बिभाग की ओर से सुबिधा नदारद