भगवानपुर हाट की खबरें : शादी के लिए प्रेमी घर पहुंची प्रेमिका को किया पुलिस के हवाले
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बादर जमीन गांव से बुधवार को पुलिस मुखिया पम्मी कुमारी के सूचना पर एक युवती को उसके तथाकथित प्रेमी के घर से थाना लाई है।युवती मामूली रूप से घायल भी है ।जिसे ए एस आई बलि राय ने पुलिस अभिरक्षा में सबसे पहले सीएचसी लेकर पहुंचे जहा उसका प्राथमिकी उपचार कराने के बाद थाना ले गए।
ए एस आई बलि राय ने बताया की युवती दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौता गांव की है।जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है।उन्होंने बताया की पुलिस स्थानीय मुखिया के सूचना पर उसे बादर जमीन गांव से घायल अवस्था में थाने लाई है।उन्होंने बताया की बादर जमीन निवासी अरुण महतो के घर पहुंच उसके साथ शादी करने का दबाव बना रही थी और उसके घर में रहने के लिए प्रवेश करना चाहती थी।
इसी दौरान अरुण महतो के स्वजनों द्वारा उसके साथ धक्का मुक्की किया गया।जिससे वह घायल हो गई।ग्रामीण व मुखिया प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय ने बताया की यह युवती कई बार इस क्षेत्र में देखी गई है।उन्होंने बताया की किसी अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए युवती को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
अनुसूचित जाति उप परियोजना के तहत सहजन के पौधों का हुआ वितरण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
केवीके द्वारा बिलासपुर गांव में बुधवार को अनुसूचित जाति वर्ग के महिलाओं को सहजन का पेड़ का वितरण किया गया एवं एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने महिला किसान को सहजन के पौधे लगाने के फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दिए एवं पौधे का वितरण किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन गृह वैज्ञानिक सरिता कुमारी द्वारा किया गया । जिसमें वह ग्रामीण महिलाओं को सहजन के पत्ते फूल एवं फलों को दैनिक आहार में कैसे उपयोग करके हम स्वस्थ रह सकते हैं उसके बारे में जानकारी दिए। कार्यक्रम का संचालन एसआरएफ शिवम चौबे द्वारा किया गया। जिसमें वह अनुसूचित जाति उप परियोजना के बारे में जानकारी दिए एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में बताएं । इस अवसर पर महिला किसान सीमा देवी, धनवंती देवी, चित्रा देवी आदि उपस्थित थी ।
शराब के साथ दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बनकट नहर के पास से एस आई रवि कुमार एन मंगलवार को दो लोगो को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों के बनकट निवासी हरेंद्र राय एवं चकमुंदा निवासी विरेंद्र राय शामिल है । उन्होंने बताया दोनो
तस्करों के पास से दो दो लीटर देशी शराब बरामद किया गया ।
मारपीट के मामले में आधा दर्जन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव के शमशाद खान के साथ 19 जुलाई को हुई मारपीट के मामले में एक सप्ताह बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है । इस मामले में जख्मी शमशाद के आवेदन पर गांव के ही छ लोगो पर लाठी डंडा , तलवार एवं रॉड से मार कर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप जुनेद खां , मंजूर खां , एहसान खां , अंजुम तारा , फरहाना खातून एवं रेशमा खातून को आरोपित किया है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ही बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आवश्यक करवाई कर रही है ।
यह भी पढ़े
पीजी की छात्रा चित्राली ने नृत्य कर दर्शकों का मन मोहा
संसद में प्रस्ताव की क्या भूमिका है?
जनवितरण प्रणाली दुकानदार के पिता का निधन पर सांसद,विधायक ने जताया शोक
यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई कर आस्था ने क्षेत्र का नाम किया रोशन
251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए निकला शक्ति रथ
सिसवन की खबरें : टेम्पो पलटने से तीन महिलाएं गंभीर रूप से हुई घायल