भगवानपुर हाट की खबरें : रोगी कल्याण समिति के बैठक में लिए गए कई प्रस्ताव
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड रोगी कल्याण समिति का बैठक शुक्रवार को सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार के अध्यक्षता में की गई । बैठक में अस्पताल भवन
के छत से पानी का रिसाव बंद करने , टूट रहे फर्श की मरम्मती कराने , पानी पीने के लिए लगाए गए खराब हुए आर ओ की मरम्मती कराने तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कक्ष को सन्दर्यीकरण कराने का निर्णय लिया गया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कक्ष को सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश जिलाधिकारी के निर्देश के
आलोक में प्रस्ताव लिया गया । उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में बैठने के लिए सुविधाजनक ब्यवस्था कराने का भी निर्णय लिया गया । बैठक में रोगी कल्याण समिति के सदस्य रविंद्र राय , सुनेश्वर साहनी , बिरेन्द्र सिंह , लालती देवी आदि उपस्थित थे ।
बीएलटीएफ के बैठक में टीकाकरण से बंचित बच्चों की टीकाकरण का लिया गया निर्णय
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का बैठक शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार के अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की गई । बैठक में इंद्र धनुष 5. 0 शुरू करने का निर्णय लिया गया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
ने बताया कि 9 से 14 अक्टूबर तक सभी केन्द्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया जायेग । जिसमे किसी भी कारण से टीका लेने से बंचित बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा । बैठक में बीडीओ डॉ कुंदन , महिला पर्यवेक्षिका सुमन कुमारीं , प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष कुमार आदि उपस्थित थे ।
प्रधानाध्यापक के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया बी ई ओ को आवेदन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
भगवानपुर हाट प्रखंड के ब्रह्मस्थान पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय हिलसड टोला में पदस्थापित प्रधनाध्यपक वीरेंद्र पासवान के विरुद्ध ग्रामीणों ने शनिवार को बी ई ओ श्रवण कुमार को आवेदन दे शिकायत किया । ग्रामीणों ने अपने आवेदन में प्रधनाध्यपक पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बी ई ओ से जांच की मांग की है ।आवेदन में प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कभी भी समय से विद्यालय नही आते । एमडीएम नियमित नही बनवाने का भी आरोप लगाया है ।
आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा है कि यह विद्यालय पिछड़ी जाति के टोला में अवस्थित है । जो सही ढंग से संचालित नही होने से छोटे छोटे बच्चे शिक्षा से बंचित हो रहे है ।
इस सम्बंध में बी ई ओ श्रवण कुमार ने कहा कि आवेदन के आलोक में जांच की जाएगी । शिकायत उचित मिलने पाए जाने पर करवाई की जाएगी ।
यह भी पढ़े
समारोह पूर्वक मनाई गई समाजवादी नेता जेपी सेनानी शारदानंद सिंह की श्रद्धांजलि सभा
धान की हाईब्रिड प्रजातियों में बैक्टीरियल बिमारीयों उच्चस्तरीय टीम ने किया निरीक्षण
अच्छे स्वास्थ्य, मानसिक शांति एवं समग्र विकास के लिये मुस्कान जरूरी है,क्यों?
पानापुर की खबरें : पानापुर के मुखियाओं ने अपना नया प्रखंड अध्यक्ष चुना
अमनौर कल्याण पंचायत में डीएम व एसपी के जन संवाद कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर