भगवानपुर हाट की खबरें : विवाहिता महिला गायब हत्या की आशंका
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मतनपुरा गांव से एक विवाहित महिला बीते मंगलवार से गायब है।गायब महिला के हत्या की आशंका जाहिर करते हुए रविवार को गायब महिला के भाई सारण जिला के लहलादपुर थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव के सुभाष दुबे ने थाना में आवेदन दिया है ।
उन्होंने आवेदन में कहा है कि उसकी बहन रीता देवी की शादी मतनपुरा गांव के रामायण पांडेय के पुत्र मनोज कुमार पांडेय उर्फ मोहन पांडेय के साथ वर्ष 2001 में हुई थी।जिससे दो पुत्री है। उन्होंने कहा है कि 4 जुलाई को उनकी बहन फोन पर बताई थी की पति मनोज कुमार पांडेय,पंकज पांडेय,पिंटू पांडेय और उसकी गोतनी क्षमा पांडेय लड़की होने पर मारपीट तथा प्रताड़ित करते है तथा साजिश के तहत हत्या करना चाहते है।
12 जुलाई को जब उनकी भगिनी साक्षी पांडेय ने सूचना दिया कि मां घर पर नहीं है।इसके बाद से काफी खोजबीन किया गया लेकिन कोई सूचना नहीं मिला। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
फर्जी हस्ताक्षर कर पोषक राशि का गबन का प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महमदा पंचायत की उप मुखिया शिव कुमारी देवी ने थाना में आवेदन देकर
उनके वार्ड क्षेत्र में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका के विरुद्ध फर्जी हस्ताक्षर कर पोषक राशि का गबन का प्राथमिकी शनिवार को दर्ज कराया है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि उप मुखिया ने आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका प्रमिला सिंह के विरुद्ध वर्ष 2022 में वार्ड सदस्य का फर्जी हस्ताक्षर कर पोषक राशि का गबन करने का प्राथमिकी दर्ज कराई है ।
यह भी पढ़े
शख्स ने महिला को मारी गोली, दुकान खाली कराने को लेकर चल रहा था विवाद, दो पर मुकदमा दर्ज
मशरक में एन एच 227 ए पर रेलवे लाइन पर बने ओभर ब्रिज सड़क पुल का सांसद सिग्रीवाल ने किया उद्घाटन