भगवानपुर हाट की खबरें * प्रखंड कांग्रेस कमिटी की गठन को लेकर बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया,एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष कमल किशोर ठाकुर की अध्यक्षता में भगवानपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के गठन के लिए भगवानपुर पोखरा पर एक बैठक हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पांडेय भी विशेष रूप से उपस्थित थे । बैठक में सभी कांग्रेस जनों ने सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष को यह अधिकार दिया कि प्रखंड कमेटी का गठन करके सूची जिलाध्यक्ष को समर्पित कर दें ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पांडेय ने 12 जुलाई को पटना में गांधी जी की मूर्ति के पास होने वाले धरना में भगवानपुर से अधिकाधिक लोगों के भाग लेने एवं आगामी 23 जुलाई को माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के सम्मान समारोह एवं जिला के कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में प्रखंड से कांग्रेस जनों को भाग लेने का निमंत्रण दिया। उन्होंने पार्टी के अंदर गुटबाजी से इंकार किया ।इस बैठक में मनुजेश्वर शर्मा उमेश सिंह,नन्हे खां, अयूब अंसारी,अवधकीशोर राय,गोबिंद सोनी,संतोष साह,दीनबंधु पांडेय,शंभू महतो आदि शामिल थे ।
वन महोत्सव के अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संतुलन का दिया गया संदेश
श्रीनारद मीडिया,एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में वन महोत्सव के अवसर पर जल जीवन हरियाली योजना के तहत पौधारोपण किया गया।जिसमे महमदपुर पंचायत के रामपुर कोठी गांव स्थित पूर्वी मठिया परिसर में बीडीओ सह मनरेगा पीओ डॉ.कुंदन, खेढ़वा पंचायत के सुहपुर टोले सिपार के प्रमोद सिंह के निजी जमीन पर बड़कागांव के आनंद मोहन सिंह के निजी जमीन पर मुखिया प्रिया सिंह ने पौधारोपण किया ।
उतर साघर सुल्तानपुर पंचायत के माहना गांव में पप्पू सिंह के निजी भूमि में जिला परिषद सदस्य बबिता देवी, शकरपुर पंचायत के भेडवानिया गांव में मुखिया बिंदु देवीबी, सोंधनी पंचायत के भगवानपुर में उप मुखिया तारा देवी ने वन महोत्सव के मौके पर वृक्षारोपण कर इसकी शुरुआत किया।
इस मौके पर बीडीओ डॉ.कुंदन ने बताया की असंतुलित हो रहे पर्यावरण को संतुलित करना है तो सभी को एक पेड़ लगाना होगा।यदि समय रहते सभी लोग पेड़ नहीं लगाते है तो कभी सुखाड़,कभी बाढ़ की समस्या से जूझना पड़ सकता है।इस मौके पर कनीय अभियंता राज कुमार,रोजगार सेवक सतीश कुमार,विश्वजीत चौधरी,विनोद कुमार,मामेंद्र कुमार,विकास कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
ज़िलों का प्रदर्शन क्रम सूचकांक क्या है,इसके क्या लाभ है?
ज़िलों का प्रदर्शन क्रम सूचकांक क्या है,इसके क्या लाभ है?
सावन के पहली सोमवारी के दिन महिलाओं के साथ नव युवतियों ने महादेव पर किया जलाभिषेक
राष्ट्रगान का सम्मान और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय क्या है?