भगवानपुर हाट की खबरें : विधायक ने किया तीन सड़को का शिलान्यास
लोगों की समस्यायों को सुना
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
विधायक विजय शंकर दुबे ने शनिवार को तीन पंचायतों में तीन पक्की सड़क का शिलान्यास किया । उन्होंने विलासपुर पंचायत में कलीटोला मनोज राय के घर से स्कूल तक लगभग 12सौ फीट लंबी सड़क का शिलान्यास किया । जिसके निर्माण पर 14लाख 60हजार रुपया खर्च होने का अनुमान है ।
कौड़ियां पंचायत में खैरवा भुआली पटेल के घर से मोहन प्रसाद के घर तक 12सौ फीट उतरी सागर सुल्तानपुर पंचायत में प्रभु नाथ राय के घर से श्री भगवान राय के घर तक 840फीट एक लाख तीस हजार की लागत से सड़क का निर्माण होगा ।
विधायक श्री दुबे सोंधानी पंचायत में विनोद तिवारी के घर पर उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना तथा उसका निदान कराने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर मुखिया सुभाष सिंह,प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान,पूर्व जिला पार्षद नागेन्द्र उपाध्याय,ब्यास सिंह, मह्मद मुन्ना,राम जन्म राय,राजेश राय,संजय तिवारी,विनोद तिवारी,संतोष तिवारी,विशेश्वर तिवारी आदि उपस्थित थे ।
बाइक चोरी के 15 दिन बाद भी प्राथमिकी हुई दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
जीविका कार्यालय कर्मी के बाइक चोरी में मामले में 15 दिन बाद शुक्रवार को थाने में चोरी का प्राथमिकी दर्ज की गई है ।थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक स्थित जीविका कार्यालय के बाहर से 26 अगस्त को जीविका कर्मी शत्रुघ्न कुमार गौंड का बाइक कार्यालय के बाहर से अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए थे।
जिसकी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित सूचना थाने को जीविका कर्मी ने दिया था। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई में जुट गई है।
विधायक ने पीड़ित परिवार से मिलकर दिया सहयोग का आश्वासन
श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):
शनिवार को स्थानीय विधायक विजयशंकर दुबे ने थाना क्षेत्र के रामपुर दिघरी गांव में बिजली संपर्क में आने हुई मृत महिला के परिजनों से मिलकर सहयोग का आश्वासन दिया।ज्ञात हो कि मंगलवार को गांव के विजय सिंह की पत्नी श्रीमती देवी का बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से झुलसकर मौत हो गई थी।
इसकी सूचना मिलने पर विधायक ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया तथा परिवार सम्बल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।उन्होंने मृत महिला के पति विजय सिंह और उनके पुत्र शशिभूषण कुमार उर्फ झंडू कुमार से मुलाकात कर आपदा राहत कोष से परिवार के आश्रित को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद सदस्य नागेंद्र उपाध्याय, वार्ड सदस्य प्रदीप शर्मा, विनोद साह,प्रेम शर्मा,राजेश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मदद के बहाने दोस्त ने बुलाया और करवा दी हत्या
बिहार में लंबे समय से सरकारी कर्मियों-अफसरों के प्रमोशन पर लगी है रोक
बिहार के एक हजार से अधिक थानों में करीब 21 प्रतिशत महिला पुलिसकर्मी है तैनात
विनोद तावड़े को क्यों सौंपी गई बिहार की कमान ?