भगवानपुर हाट की खबरें : जेनरल स्टोर के थोक विक्रेता के दुकान में चार लाख से अधिक की चोरी
श्रीनाद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिला के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव स्थित एन एच 331 के किनारे स्थित जेनरल स्टोर के थोक विक्रेता के दुकान में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने पीछे से दरवाजा तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है । के जी एन जेनरल स्टोर थोक विक्रेता सारण जिले के सहजीतपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा निवासी अजीम मियां की दुकान बताई जाती है ।
दुकान मालिक अजीम मियां ने बताया कि चोरों द्वारा दुकान में लगाई गई सी सी टी वी कैमरा का तार काट दुकान के बिल्डिंग के पीछे भाग से दरवाजा तोड़ रिफाइन , चीनी , सिर्फ साबुन , तेल , चोकर , पशु आहार सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ली है ।जिसकी कीमत लगभग चार लाख 25 हजार चार सौ है । दुकानदार के सूचना पर पुलिस स्थल पर पहुंच मामले का जांच किया ।
एनएच के सहायक अभियंता ने सड़क निर्माण को ले दो दिन विद्युत आपूर्ति बंद की मांग की
श्रीनाद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सहायक अभियंता अजीत कुमार राष्ट्रीय उच्च पथ अवर प्रमंडल छपरा 2 ने कार्यपालक अभियंता विद्युत महराजगंज को पत्र लिख दो दिन चार चार घंटा विद्युत बंद रखने का मांग किया है । मलमलिया विद्युत सब स्टेशन के नजदीक एन एच 101 पर निर्माण कार्य होना है।
इसके लिए 21 और 22 दिसंबर को सुबह 09 बजे से 01 बजे पूर्वाह्न के बीच चारों फीडर लकड़ी नवीगंज,सराय परौली,भगवानपुर हाट तथा बसंतपुर से विद्युत आपूर्ति बंद करने का आग्रह किया है ।ताकि ससमय कार्य को पूरा किया सके।.
यह भी पढ़े
सीएम योगी बोले: काशी… मथुरा, संभल तो कभी भोज में मंदिरों को तोड़ा गया, सनातन ही राष्ट्रीय धर्म
सिसवन की खबरें : घर-घर जाकर हो रहा है वोटर लिस्ट में नाम का सुधार
कॉलेज के संस्थापक की मनायी गयी पुण्यतिथि
27 दिसंबर को होने वाले गंगाबाबा महोत्सव लेकर हुई श्रद्धालुओं की बैठक
सारण खेल महोत्सव के बैनर तलें प्लेयर्स लीग में हाई टेक दहियावां ने त्रिशूल एकेडमी को 46 रन से हराया
पटना STF और कटिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सोना लुटेरा गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार