भगवानपुर हाट की खबरें :  बस के धक्का  से से सायकिल सवार मां बेटा गंभीर रूप से घायल , रेफर

 

भगवानपुर हाट की खबरें :  बस के धक्का  से से सायकिल सवार मां बेटा गंभीर रूप से घायल , रेफर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना के सहसराँव गांव के समीप भगवानपुर मोरा पथ पर गुरुवार को साइकिल सवार मां बेटा को बस के धक्का मारने से मां बेटा हुए घायल । घायल हुलेसरा गांव के चन्द्रावती देवी उनका पुत्र पप्पू कुमार बताया जाता है ।स्थानीय लोगों ने दोनों घायल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया ।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।घटना के संबंध में घायल पप्पू कुमार ने बताया कि वह अपनी साइकिल से भगवानपुर बाजार से अपनी मां चन्द्रवती देवी को बैठा कर घर जा रहा था । तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने सहसराँव गांव के पास भगवानपुर मोरा सड़क पर धक्का मार दिया।जिसमे दोनों घायल हो सड़क पर गिर गए।वही स्थानीय लोगों ने बस को पकड़ सहसराँव पेट्रौल पंप खड़ा करा दिया है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है ।

 

 

ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए आपदा प्रबंधन संस्थान ने किया पौधरोपण

 

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):


प्रखंड के बिठुना पंचायत में गुरुवार को आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान के अध्यक्ष सह 9वी बटालियन आईटीबीपी के सदस्य चन्दन प्रसाद के मार्गदर्शन में पौधरोपण महाकुंभ का शुभारंभ किया गया । गुरुवार की सुबह संस्थान ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कदम बढ़ाते हुए अपने टीम व भारत स्काउट एंड गाइड के साथ बिठुना में किसान अजय कुमार सिंह के निजी जमीन पर पहुंचे और पौधारोपण कार्य की शुरुआत की। इस अभियान के मुख्य अतिथि बिठुना पैक्स अध्यक्ष सहोदर राय ने पौधें लगायें। उसके बाद स्काउट एंड गाइड की टीम के साथ 200 पौधें लगा गए। बिठुना पैक्स अध्यक्ष सहोदर राय ने बताया की संस्थान के सचिव बालेश्वर राय द्वारा निःशुल्क 500 पौधा उपलब्ध कराया गया है। जिसको अगले 24 घंटे के अंदर किसान संजय प्रसाद, मोहर राय, पंकज कुमार सिंह के निजी जमीन पर पौधे लगा दिये जायेंगे। संस्थान के सचिव बालेश्वर राय ने कहा की पेड़-पौधों के कारण आज मनुष्य जीवित है। यदि पेड़-पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा आज जो पौधारोपण किया है, वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा है क्योंकि ये पौधे बड़े होकर सदियों तक सभी को जीव रक्षा के रूप में ऑक्सीजन देते रहेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे हर माह में एक पौधा जरूर लगाएं । इस अवसर पर मोहगनी , सागवान , अर्जुन , सफेदा , सीरी स , आदि के पौधा लगाया गया पौधारोपण में पैक्स सहायक प्रबंधक सोनू कुमार किसान संजय प्रसाद, विजय सिंह, विवेक कुमार, सुभाष राय, स्काउट तौहीद आलम, ललित कुमार, राजबहादुर कुमार, रविराज कुमार आदि मौजूद थे ।

 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन दूसरे के खाते में जाने पर प्रशासन रिकवरी करने की करवाई में जुटी
.

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):

प्रखंड क्षेत्र से लगभग एक सौ से अधिक एस सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाला बृद्घा पेंशन,
लक्ष्मी बाई पेंशन अथवा विधवा पेंशन सही लाभार्थी के बैंक खाते में न जा किसी दूसरे के खाते
में जाने की जांच में प्रखंड प्रशासन जुटा । यह बात बी डी ओ डॉ अभय कुमार ने बताई । उन्होंने
कहा कि ऐसे राशि का रिकवरी करने के लिए बैंक को लिखा जा रहा है ताकि रिकवरी राशि को ई लभार्थी खाता में जमा किया जा सके एवं सुधार कर सही लभार्थी को इसका लाभ दिया जा सके । बी डी ओ ने बताया कि आए दिन बृद्घा पेंशन , विधवा पेंशन तथा लक्ष्मी बाई पेंशन के
लभार्थी प्रखंड कार्यालय पहुंच शिकायत करते है कि मुझे मेरा पेशन की राशि नहीं मिल रहा है ।
जबकि राशि आंन लाइन भेजा जाता है । बैंक भुगतान भी करता है । इस लिए यह जांच का विषय है कि बैंक किस खाते में भुगतान कर रहा है और किस पस्थिति में सही लाभुक के बदले
दूसरे के खाते में राशि जा रही है । उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ा मामला है कि चयनित कोई हो और लाभ किसी और को मिले । यह जांच का विषय है कि गड़बड़ी किस स्तर से की गई है । उन्होंने यह भी कहा कि जब से आँ न लाइन पेशन भुगतान शुरू हुआ है तभी से यह समस्या बनी है ।

यह भी पढ़े 

राज्य महिला आयोग में ’’महिलाओं का स्वास्थ्य’’ विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया  

 

मुजफ्फरपुर परिवहन पदाधिकारी रजनीश लाल के आवास पर गिनरानी ने मारा छापा, करोडों की संपति जप्‍त

Leave a Reply

error: Content is protected !!