Breaking

 भगवानपुर हाट की खबरें –   पुर्व प्रधानाध्यापक के निधन पर शोक व्याप्त

भगवानपुर हाट की खबरें –   पुर्व प्रधानाध्यापक के निधन पर शोक व्याप्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद  मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

 

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के मराछी निवासी शिक्षको के लिए अनुकरणीय रहे सेवानिबृत प्रधानाध्यापक बादशाह सिंह का रविवार को निधन की खबर पर सामाजिक शैक्षणिक क्षेत्र में शोक की लहर
फैल गई है । स्व सिंह की उम्र लगभग 73 वर्ष की थी । वह इधर कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे ।
स्व सिंह लकड़ी नवीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय बसौली से सेवानिवृत हुए थे । उन्हें दो पुत्र है । बड़ा पुत्र राकेश कुमार सिंह झारखंड में प्रोफेसर है तो छोटा पुत्र डॉ कुणाल कुमार सिंह बिहार के अररिया में चिकित्सक है । स्व बादशाह सिंह
के निधन पर शोक व्यक्त करने वालो में मुखिया सुभाष सिंह , गौरव उपाध्याय , बीर बल सिंह , धुरंधर सिंह , सुरेंद्र सिंह आदि शामिल है । स्व सिंह प्राथमिक शिक्षक संघ लकड़ी नवीगंज प्रखंड के अध्यक्ष भी रह चुके थे ।

 

शराब बेचने के आरोप में दूसरी बार भेजा गया जेल

श्रीनारद  मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

थाना क्षेत्र के मिरजुमला गांव में एस आई रवि कुमार तथ ए एस आई बलि राय ने संयुक्त रूप से रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि छापेमारी दल द्वारा शराब तस्कर को
देव नाथ प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर पूर्व में भी शराब बेचने के आरोपमे जेल जा चुका है । गिरफ्तार तस्कर को सोमवार को जेल भेज दिया

 

भूमि विवाद में हुई मारपीट में पंद्रह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद  मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

सीवान जिले के थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव में रविवार को दो पक्षों में जमीनी विवाद में हुई मारपीट के मामले में
दोनो पक्ष द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । एक पक्ष के शशि देवी के आवेदन पर रविवार को चंदन पांडेय , मनीष पांडेय, उज्ज्वल पांडेय , चंद्रावती देवी , धनवंती कुमारी , किरण कुमारी तथा अभिमन्यु कुमार के खिलाफ तथा दूसरे पक्ष के बबलू पांडेय के आवेदन पर सोमवार
को रूपेश पांडेय , रजनीश पांडेय , बृज किशोर पांडेय , शशि देवी , खजंती देवी , सोनी देवी , निधि देवी , कशिश कुमारी के विरुद्ध लाठी डंडा से मारपीट कर जख्मी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले
की जांच कर रही है ।

 

नशेड़ी पुत्र ने पिता को फरसा से मार किया घायल , गिरफ्तार

श्रीनारद  मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सरहरी गांव के एक कलयुगी नशेड़ी पुत्र ने पिता को फरसा से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है । इस मामले में घायल पिता अमरेंद्र
सिंह के आवेदन पर नशेड़ी पुत्र अजय कुमार के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई ।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आरोपित पुत्र को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है । सोमवार को जेल भेज दिया गया ।

यह भी पढ़े

खालिस्तानी आतंकियों का खात्मा क्यों आवश्यक है?

तेजस्वी यादव ने माना- पुलिस के पास जाने से डरते हैं गरीब लोग, दोस्ती की सलाह देते हुए कहीं ये बात

RAW Chief: कौन हैं IPS Ravi Sinha, जिन्हें मिली खुफिया एजेंसी रॉ की कमान

सीवान पुलिस की नाकामी के कारण दो युवकों को लगी गोली, पटना रेफर

Leave a Reply

error: Content is protected !!