भगवानपुर हाट की खबरें : पंचायत चुनाव में नामांकन के लिए आज से कटेगा नाजीर रशीद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
नवें चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार से पंचायत चुनाव लडने वाले संभावित प्रत्याशियों के लिए नजीर रशीद सोमवार से कटना शुरू हो जाएगा । यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बी डी ओ डॉ कुंदन ने दी । उन्होंने बताया कि प्रखंड में कुल 631 पदो का चुनाव होना है । जिसमे जिला परिषद की तीन पदो का नजीर रसीद को छोड़ अन्य
पदों के उम्मीदवारी के लिए नजीर रशीद प्राप्त किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए तथा आम लोगों के सुविधा का ध्यान रखते हुए सात काउंटर की व्यवस्था की गई है । उन्होंने बताया कि मुखिया पद के लिए प्रखंड नजीर कार्यालय से प्रखंड
नज़ीर जाफर आलम , सरपंच पद के लिए प्रखंड प्रमुख कक्ष से अंचल नजीर बाल देव प्रसाद ,
पंचायत समिति के लिए प्रखंड प्रमुख कक्ष से मनरेगा लेखपाल बीरेंद्र प्रसाद , पंच सदस्य के लिए
मनरेगा भवन से हरकेश सिंह पंचायत लेखपाल , वार्ड सदस्य के लिए तीन काउंटर मनरेगा भवन में स्थापित किया गया है । जहां जय प्रकाश सिंह, सरोज प्रभाकर तथा सुमंत कुमार पंचायत लेखपाल नजीर रशीद काटेंगे । बी डी ओ ने बताया कि यह प्रक्रिया नामांकन अवधि तक चलेगा । उन्होंने कहा कि मुखिया , सरपंच तथा पंचायत समिति पुरुष समान्य पद के लिए एक हजार रुपया तथा महिला , एस सी एस टी तथा ई बी सी के लिए पांच सौ रुपया का नजीर रशीद काटना होगा । वहीं वार्ड एवं पंच पद के लिए पुरुष सामान्य वर्ग में 250 रुपया तथा महिला ,एस सी एस टी एवं ई बी सी के लिए 125 रुपया का नजीर रशीद लेना अनिवार्य है ।
सड़क मरम्मती के नाम पर खानापूर्ति करने पर ग्रामीणों ने किया विरोध
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के भगवानपुर पुरानी बाजार से मनन पट्टी गांव तक जाने वाली सड़क पर बनी पुलिया निर्माण के मात्र दो वर्ष बाद ही ध्वस्त हो गया है तथा सड़क जर्जर हो गया है।रविवार को संवेदक के कर्मियों द्वारा सड़क का मरम्मती किया जा रहा था।जिसे भगवानपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों खानापूर्ति करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया।
विरोध करते ग्रामीण रंजीत कुमार,बबलू कुमार, अखिलेश कुमार, गंगा राय,उमेश कुमार, आशीष कुमार, महेश राय,बिट्टू कुमार, संजू कुमार,अमित कुमार, मणिभूषण कुमार आदि ने बताया कि सही ढंग से मरम्मती नहीं किया जा रहा है ।
ज्ञात हो कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लगभग दो करोड़ 24 लाख रुपये के लागत से बना था । जिसमे जगह जगह पुल पुलिया का निर्माण कराया गया था। लगभग चार किलो मीटर 400 मीटर की लम्बाई है।
इधर भगवानपुर सोंधानी गांव के बीच सड़क पर बनी पुलिया ध्वस्त हो गई ।
इस संबंध में ग्रामीण कार्य के भगवानपुर हाट के कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार से बात करने पर बताया कि ग्रामीणों के शिकायत की जांच की जाएगी ।
यह भी पढ़े
मजहरुल हक कॉलेज तरवरा में पुनः प्राचार्य बने किशोर कुमार पांडेय
प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने लगाई फांसी,क्यों?
सीवान में पुलिस द्वारा मुखिया प्रत्याशी की पिटाई का वीडियो सामने आया.
ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक ब्यक्ति की हुई मौत
मशरक के अंधे युवक की गोपालगंज में भीख मांगने के दौरान ट्रेन से गिरकर मौत