भगवानपुर हाट की खबरें :    भतीजा ने चाचा को मारी चाकू इलाज के दौरान पटना में मौत

भगवानपुर हाट की खबरें :    भतीजा ने चाचा को मारी चाकू इलाज के दौरान पटना में मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बकरी के विवाद में हुई थी चाकूबाजी की घटना

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में चाकू बाजी में घायल सेवानिवृत फौजी का इलाज के दौरान पटना में पी एम सी एच में शनिवार को मौत । घटना शुक्रवार के शाम की है । मृतक इंद्रासन राय 65 वर्ष फौज से सेवानिवृत थे । चाकूबाजी के बाद उपचार हेतु किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां से पटना रेफर कर दिया गया था । जहां उन्होंने शनिवार को दम तोड दिया ।
मौत की खबर सुन पूरे गांव में सन्नाटा फैला हुआ है । इस मामले में अभी तक पुलिस को किसी प्रकार की लिखित सूचना नही मिली है ।
मिली जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व मृतक के भतीजा का बकरी चोरी होने को ले चाचा भतीजा के परिवार के बीच विवाद हुआ था । विवाद मारपीट तक पहुंच गई थी । शुक्रवार के शाम एक बार फिर से विवाद बढ़ गया । दोनो पक्ष आपस में लड़ रहे थे । इसी बीच भतीजा बलिराम यादव सेवानीबृत फौजी चाचा इंद्रासन यादव को चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर दिया । जिन्हे स्वजनों ने खून से लथपथ एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया ।

जहां से गंभीर स्थित होने के कारण पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया गया । पी एम सी एच में इलाज के दौरान शनिवार को घायल के दम तोड देने की खबर गांव पहुंची । स्वजनो में कोहराम मच गया ।

मृतक को चार पुत्र एवं तीन पुत्रियां है । जिसमें दो पुत्र सोनू यादव , संदीप यादव की शादी हो गई है । वही सूरज यादव तथा करन यादव अविवाहित है । वही दो बेटियों की भी शादी कर दी है । पत्नी कुसुम देवी ने बताया कि उनके पति सेवानिबृत फौजी को उस समय बलिराम

यादव ने चाकू मार कर गंभीर रूप घायल कर दिया । जब उनके परिवार के लोग चार दिन पुराने विवाद से नाराज होकर घर का चौखट उखाड़ रहे थे । मना करने पर झगड़ा होने लगा था ।
शव समाचार लिखने तक पटना से नही पहुंचा है ।

 

सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सीओ को आवेदन दिया

श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):

भगवानपुर मुख्यालय बाजार स्थित दुर्गा मंदिर से लेकर धमई नदी पुल होते हुए चक्रवृद्धि मोड़ तक सड़क के किनारे सड़क की भूमि का अतिक्रमण कई दुकानदारों द्वारा अवैध ढंग से आवागमन के रास्ते को जाम कर अपनी दुकानें लगाई गई हैं। इससे जाम की समस्या तो हमेशा बनी हीं रहती है, किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। स्थानीय विजय शर्मा, श्रीनिवास शर्मा, परमानन्द साह, अजय कुमार रस्तोगी, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा व अन्य लोगों ने शुक्रवार को सीओ को आवेदन देकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है, जिससे आवागमन सामान्य हो सके और भविष्य में कोई दुर्घटना न हो सके।

 

साइबर बदमाशों का शिकार बने शिक्षक एक लाख रुपया का लगाया चूना

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर, सीवान (बिहार):

प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शंकरपुर के शिक्षक सह बी एल ओ सुनील कुमार बैठा को शुक्रवार को साइबर अपराधियों ने मोबाइल पर फोन कर अपने को डी एम बताते हुए । बी एल ओ के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश देते हुए शिक्षक से बैंक खाता नम्बर , ए टी एम पिन कोड तथा आधार कार्ड नंबर पूछ लिया । पांच बार में लगभग 1 लाख 35
हजार रुपया निकासी कर ली गई । साइबर बदमाशो का शिकार बने शिक्षक का बसंतपुर स्थित
एस बी आई ने खाता है ।

 

तीन घरों में छापेमारी कर 15 लीटर शराब बरामद

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,  भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मिरजुमला गांव के तीन घरों में पुलिस ने छापेमारी कर 15 लीटर शराब बरामद किया है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मिरजुमला निवासी देव नाथ बीन , महात्म बीन
तथा शनि बीन के घर से बेचने के लिए रखा गया पांच पांच लीटर शराब बरामद किया गया । धंधेबाज छापेमारी की भनक लगते भागने में सफल रहे । पुलिस तीनो धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है ।

यह भी पढ़े

संविधान के मूल्यों के प्रति श्रद्धा सीवान में बहाते रहेगी विकास की बयार !

बिहार में रोहतास के पांच एसआई निलंबित, भोजपुर के 14 सीओ तलब,क्यों?

महिलाओं के शरीर पर मौजूद तिलों का बड़ा महत्व है,कैसे?

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के अभिभाषण का हुआ सीधा प्रसारण

Raghunathpur: नशा मुक्ति को ले जीविका दीदियों में निकाली जागरूकता रैली

Leave a Reply

error: Content is protected !!