भगवानपुर हाट की खबरें : छठ व्रत के चौथे दिन व्रतियों ने उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
चार दिवसीय छठ महापर्व सोमवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के साथ संपन्न हो गया। व्रतियों ने प्रखंड से होकर गुजरने वाली धमई नदी तथा गंडकी नदी के किनारे के गांवों के लोगों इन नदियों के किनारे बने विभिन्न घाटों पर अर्घ्य दिया।
क्षेत्र के भगवानपुर, सारी पट्टी धमई नदी पुल, सोन्धानी, सोनवर्षा, रामपुर , महम्मदपुर, बड़कागांव, मोरा, महम्मदा, मिरजुमला, लौवां रामपुर, खैरवां, बिठुना, भीखमपुर सहित प्रखंड के सभी गांवों में नदी, तालाब के किनारे बने छठ घाटों पर व्रतियों ने अर्घ्य अर्पित कर पूजा-अर्चना की।
व्रतियों ने अपने परिवार व देश की सुख-समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की। इसे लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में बने छठ घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। पवित्र छठ पूजा को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में गजब का उत्साह देखा गया। कहीं बैंड-बाजे के साथ छठ व्रती घाट पर जाते दिखाई दिए तो कहीं दंडवत प्रणाम (भूंइपड़ी) होकर व्रती जाते दिखे। क्षेत्र के सभी लोगों ने इसे आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाया। इसे शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा।
दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
दिव्यांगजन सशक्तिकरण अभियान भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत महृजगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के प्रयास से दिव्यांगजनों को दैनिक जीवन में गति देने, उनके मनोबल को ऊंचा करके उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने को गंभीरता से लेते हुए सांसद द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र के हरेक प्रखंड मुख्यालयों में दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरणों के निःशुल्क वितरण के लिए पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का आयोजन कराया जा रहा है।
सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा के जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि एक नवम्बर को महाराजगंज, दो नवम्बर को भगवानपुर हाट, तीन नवम्बर को गोरेयाकोठी, चार नवम्बर को लकड़ी नबीगंज तथा पांच नवम्बर को बसन्तपुर प्रखंड मुख्यालयों में ग्यारह बजे दिन से पांच बजे शाम तक इस शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें सभी जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, जीविका दीदियों तथा क्षेत्र के प्रबुद्धजनों से इसे सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है। जिससे कि क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा दिब्यांजनों को इसका लाभ मिल सके।
प्रशासनिक स्तर पर भी इसकी तैयारी चल रही है। जिलाधिकारी ने 21 अक्टूबर को पत्र जारी कर अधीनस्थ पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिशानिर्देश दिए हैं। वहीं बीडीओ ने 28 अक्टूबर को पत्र जारी कर भारत सरकार की एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के निःशुल्क वितरण के लिए पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का आयोजन प्रखंड के मनरेगा भवन के सभागार में निर्धारित किया है। इसे लेकर उन्होंने प्रखंड के सभी मुखिया, बीडीसी व वार्ड सदस्यों, सभी पंचायत सचिवों, विकास मित्रों, आंगनबाड़ी सेविकाओं व आशा कार्यकर्ताओं को पत्र भेजा है।
यह भी पढ़े
सिधवलिया में श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया लोक आस्था का महापर्व छठ
तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचला,छठ का प्रसाद देकर लौट रहा था घर
दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट का लुफ्त उठाते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…
अर्घ्य देने के दौरान तालाब में डूबकर युवक की मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग
उगते सूरज को अर्घ देने के साथ ही अगले वर्ष तक के लिए प्रतीक्षारत हो गई छठ मइया।