भगवानपुर हाट की खबरें : निगरानी द्वारा जे ई की गिरफ्तारी के दूसरे दिन सभी रहे मौन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
नल जल योजना का एम बी बुक करने के लिए भीखम पुर पंचायत के ग्राम नगवां में वार्ड संख्या दो के सदस्य रीता देवी के पति संतोष साह से 50 हजार रुपया रिश्वत लेते मंगलवार को निगरानी विभाग के हांथो चढ़े पंचायती राज विभाग के जे ई नितिन कुमार के गिरफ्तारी के दूसरे दिन बुधवार को प्रखंड कार्यालय समय से खुला जरूर लेकिन काफी सतर्कता के साथ काम करते देखे गए सभी कर्मी । कार्यालय के बाहर से ही खिड़की
पर खड़ा होकर लोगो की बात सुनी जा रही थी । वैसे प्रखंड कार्यालय में एक सहायक एवं नाजिर के आलावा कुछ डाटा आपरेटर तथा आवास सहायक उपस्थित थे लेकिन प्रतिनिधियों
का दरबार लगवाने वाले एक भी किसी बिभाग के जे ई कार्यालय अथवा परिसर तक नहीं देखे
गए । क्षेत्र में जे ई की गिरफ्तारी का चर्चा सभी जुबान पर होती देखी गई । कोई इस कार्रवाई
की सराहना करते देखा गया तो कुछ लोग नाहक में जे ई को बली का बकरा बनते बताया ।
गिरफ्तार जे ई नितिन कुमार पंचायती राज विभाग का जे ई थे । उनकी पहली पदस्थापना
भगवानपुर में दो वर्ष पूर्व हुई थी । बताया जाता है कि वह विभाग के अधिकारियों का काफी चहेता था । उस चार पंचायत का प्रभार मिला था ।
माघर बीएसएनएल दूरभाष केन्द्र से 24 बैट्री व अन्य सामानों की चोरी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के माघर बाजार स्थित बीएसएनएल दूरभाष केन्द्र से 24 बैट्री सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है। इस मामले में एटीओ अजय कुमार के आवेदन पर मंगलवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। यह घटना 29 जून की रात की बताई जाती है। अपने आवेदन में एटीओ ने कहा है कि अज्ञात चोरों ने ताला काटकर उसमें लगाए गए 24 बैट्री, पावर केबल, तार, इन्वर्टर, सीलिंग फैन आदि की चोरी कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।
यह भी पढ़े
आपसी कहासुनी में बात इतनी बिगड़ी कि पति ने पत्नी को पीट पीटकर मार डाला
चांद कुदरिया गांव में बंद सड़क पुल से जलजमाव से तनाव , मौके पर पहुँचे सीओ
डिजिटल मीडिया आचार संहिता का उदेश्य अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कायम रखना – विक्रम सहाय
सुपुर्द ए खाक हुए दिलीप कुमार, पुलिस के जवानों ने दी आखिरी सलामी.
कुल 43 नेताओं ने ली शपथ,किन्हें बनाया गया कैबिनेट मंत्री, किन्हें मिला राज्य मंत्री का दर्जा.