भगवानपुर हाट की खबरें : पोषण वाटिका पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन

भगवानपुर हाट की खबरें : आरडीडी के निर्देश पर कार्यक्रम पदाधिकारी ने पोशाक राशि गबन की जांच की

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के यदु साह बालिका प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा के निदेशक मनोज कुमार के पत्र के आलोक में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक सारण के निर्देश पर जांच की गई। आरडीडीई कार्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने वर्ष 2015-16 के पोशाक राशि गबन के आरोप के मामले की जांच की।

ज्ञात हो कि चक्रवृद्धि गांव के अशोक कुमार शर्मा ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में विद्यालय के द्वारा छात्राओं का हस्ताक्षर कराकर मुख्यमंत्री पोशाक योजना और नैपकिन योजना की राशि नहीं देने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से की थी। इस मामले को लेकर कई बार विभिन्न पदाधिकारी इसकी जांच कर चुके हैं।

एक बार फिर इस मामले में आरडीडीई के निर्देश पर आए पीओ अभिषेक कुमार ने वर्तमान प्रभारी प्राचार्य कृष्णा ठाकुर से संबंधित आरोपों के बारे में पूछताछ की। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य के विवाद के मामले को लेकर भी संबंधित लोगों से पूछताछ की। उन्होंने चरित्र प्रमाणपत्र देने में लिपिक रामलाल प्रसाद द्वारा रिश्वत मांगे जाने के आरोपों की जांच की। जांच करने आए कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि इसकी जांच रिपोर्ट सारण के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक को सौंपा जाएगा। मौके पर प्रभारी प्राचार्य कृष्णा ठाकुर, सहायक शिक्षक गौतम प्रसाद, संतोष कुमार मांझी, विवेक कुमार सहित सभी शिक्षक व कर्मी थे।

 

पोषण वाटिका पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

कृषि विज्ञान केंद्र के परिसर में गुरुवार कोएक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण पोषण माह के अंतर्गत पोषण वाटिका पर आधारित था । इस अवसर पर प्रशिक्षु महिलाओं के बीच पौधों का वितरण किया गया । इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी , गृह विज्ञान की बैज्ञानिक डॉ सरिता कुमारी द्वारा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया ।

इस अवसर पर वैज्ञानिको ने ग्रामीण महिलाओं को पोषण वाटिका के बारे में विस्तृत जानकारी दिए एवं हर घर पोषण वाटिका लगाने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया । केन्द्र के कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर क्षेत्री , डॉ हर्षा बी आर उपस्थित थे ।

अन्य सहयोगी गण शिवम चौबे हर्ष कुमार सुमन कुमार एवं राज किशोर पासवान भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में सरिता कुमारी ने संतुलित आहार एवं पोषक तत्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दिए एवं प्रशिक्षण में शामिल महिला प्रशिक्षुओं को टमाटर एवं मिर्च का पौधा का वितरित किया। सरिता कुमारी ने महिलाओं को हर घर पोषण वाटिका लगाने के लिए प्रोत्साहित किया इस कार्यक्रम का समापन कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर क्षेत्री के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया।

 

शुक्रवार को तीन घंटा रहेगा बिजली आपूर्ति बाधित

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

महराजगंज 33 के वी भगवानपुर , सराय पडौली , बसंतपुर , लकड़ी नवीगंज , डुमरा , गोरियकोठी विद्युत सब स्टेशन से शुक्रवार को दिन के 1 बजे से 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगा । यह जानकारी सहायक कार्यपालक अभियंता ग्रिड सब स्टेशन महराजगंज (मलमलिया ) विवेक कुमार सिंहजी दी । उन्होंने कहा कि मसरक ग्रिड में 132 / 33 के वी ग्रिड सब स्टेशन मसरक में मशरक महराजगंज लाइन के कंट्रोल एवं रीले पैनल में रीले को बदलने के लिए आपूर्ति बाधित रहेगा ।

अधिवक्ता सह न्याय मित्र बलहा एराजी के सुरेन्द्र सिंह का हृदय गति रुकने से हुआ निधन

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत के गोविंदापुर निवासी अधिवक्ता सह बलहा एराजी ग्राम कचहरी
के न्याय मित्र सुरेन्द्र सिंह का निधन गुरुवार को हृदय गति रुक जाने से हो गई है । स्व सिंह महराजगंज अनुमंडल कोर्ट में अधिवक्ता थे । बलहा एराजी ग्राम कचहरी की सरपंच द्रू पति देवी एवं शंकरपुर ग्राम कचहरी की सरपंच मनसा देवी ने बताया कि अधिकता सुरेन्द्र सिंह को गुरुवार
के सुबह छाती में दर्द का शिकायत हुआ । स्वजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही दम
तोड़ दिया । स्व सिंह के निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गया है । स्व सिंह
काफी मिलनसार ब्यक्ती थे । उनके निधन की खबर पर उनके पैतृक आवास पर भारी संख्या में लोग पहुंच शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया । महराजगंज अनुमंडल कोर्ट के अधिवक्ता रविन्द्र सिंह , दिनेश सिंह , अमोद कुमार भानु , बी पी रंजन द्विवेदी , वशिष्ठ सिंह अलावा ग्रामीण जितेन्द्र चौबे , सत्य देव तिवारी स्व सिंह के आवास पर पहुंच शोक व्यक्त की । स्व सिंह की पत्नी सावित्री देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया था । आसपास के लोग उन्हें संभालने में जुटे हुए थे । स्व सिंह को दो पुत्र विशाल कुमार सिंह एवं विकास कुमार सिंह है । बड़ा पुत्र विशाल कुमार सिंह राजस्थान तथा छोटा पुत्र दिल्ली में नौकरी करते है । दो पुत्रियां है ।दोनों की शादी हो गई है ।

यह भी पढ़े

मशरक थाना परिसर में दुर्गापूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक।

हसनपुरा में नपं चुनाव को ले धड़ल्ले से बिक रहा है शराब

सड़क एक्सीडेंट में शिक्षक की मौत, मचा कोहराम 

सांस्कृतिक वैविध्य के प्रति सरोकार ही होगी राष्ट्रकवि दिनकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि

Leave a Reply

error: Content is protected !!