भगवानपुर हाट की खबरें ः पंचायत  88 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, 2142 प्रत्याशी मैदान में

भगवानपुर हाट की खबरें ः पंचायत  88 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, 2142 प्रत्याशी मैदान में
वार्ड के 04 व पंच के 84 प्रत्याशी निर्विरोध
नौवें चरण में 29 नवम्बर को होगा मतदान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सिवान‚ (बिहार)

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में नौवें चरण मे 29 नवम्बर को मतदान होगा।इसके लिए विभिन्न पदों के लिए 2142 प्रत्याशी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिसमे 20 मुखिया पद के लिए 179 प्रत्याशी मैदान में है। जबकि तीन प्रत्याशियों ने दो सेट में पर्चा भरा है। इसमें 108 महिला व 71 पुरूष प्रत्याशी डटे हुए हैं। सरपंच के 20 पद के लिए 125 प्रत्याशी हैं, जिसमें 67 महिला व 58 पुरूष प्रत्याशी हैं। बीडीसी के 28 पद के लिए 183 प्रत्याशी मैदान में है। इसमें 101 महिला व 82 पुरूष प्रत्याशी हुए हैं। पंच के कुल 280 पदों में 84 निर्विरोध हैं तथा 191 पद के लिए 444 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें 302 महिला व 142 पुरूष प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। पांच पद रिक्त रह गए हैं। वार्ड के 280 पदों के लिए 1162 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें 643 महिला व 519 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं। जबकि चार वार्ड सदस्य निर्विरोध हैं। वहीं प्रखंड के तीन जिला परिषद क्षेत्र संख्या- 39, 40 व 41 के लिए 49 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं।जिसमें क्षेत्र संख्या 39 में 14 प्रत्याशी, 40 में 20 प्रत्याशी व 41 में 15 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं। यह जानकारी आरओ सह बीडीओ डॉ. कुंदन ने दी। 29 नवम्बर को 186 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान होगा। इन मतदान केंद्रों पर जिला परिषद, मुखिया, बीडीसी व वार्ड सदस्य के लिए ईवीएम मशीन से मतदान कराया जाएगा तथा सरपंच व पंच के लिए मतपत्र से मतदान किया जाएगा। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक हो रही है वैसे-वैसे गांव में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी। प्रत्याशी अपने पक्ष में करने के लिए मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने के प्रयास में जुट गए हैं।

 

झोपड़ी में आग लगने से हुआ राख

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सिवान‚ (बिहार)

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सोंधानी गांव में गुरुवार को दीपावली की रात्रि में एक झोपड़ी में आग लगने से झोपड़ी जल कर राख हो गई ।झोपड़ी दीप नारायण मिश्र की थी । पीड़ित श्री मिश्र के अनुसार आग लगभग नव बजे रात्रि में लगी ।आग लगने से कपड़ा,बिछावन,चौकी ,लकड़ी सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया । जब तक लोग कुछ समझ पाते आग झोंपड़ी को पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया था । ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका । उक्त झोपडी में मवेशि भी बांधे गए थे । जिससे ग्रामीणों से काफी प्रयास के बाद बचा सके । आगलगी के लगभग 50 हजार रूपए की संपत्ति की क्षति हुई है ।

यह भी पढ़े

गोवर्धन पूजा को क्यों कहा जाता है अन्नकूट?

जलवायु कार्रवाई के मामले में विकसित देश बेहद खराब ट्रैक रिकॉर्ड रखते हैं,कैसे?

मशरक की खबरें ः  तीन दुकानों में लगी आग से पांच लाख की संपति जली,फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

14 को देवउठनी एकादशी, शुरू हो जाएंगे मांगलिक कार्य.

 

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!