भगवानपुर हाट की खबरें : बच्चो के वायरल फीवर को ले अभिभावक नहीं करे लपरवाही
: गैर संचारी रोग पदाधिकारी ने सीएचसी का निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण सोमवार को जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ.अरुण चौधरी ने किया।इस दौरान इन्होने ने रोगी कक्ष,ओपीडी, परिवार नियोजन सहायता केंद्र,टीकाकरण केंद्र,रोगी रजिस्ट्रेशन काउंटर आदि का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने ने ओपीडी कक्ष में एनसीडी रजिस्टर का अवलोकन किया।जिसमे तैनात चिकित्सक का सिग्नेचर नहीं होने पर कर्मियों से चिकत्सक से सिग्नेच कराने का निर्देश दिया तथा ओपीडी में इलाज के लिए पहुंच रहे रोगियों में गैर संचारी रोग जैसे सुगर,कैंसर, ब्लाड प्रेशर आदि के रोगियों का अलग रजिस्टर में डाटा रखने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा की इन रोगियों के डाटा ऑनलाइन किया जाएगा।
जिसे राज्य स्वास्थ्य समिति पटना से निगरानी की जाएगी।उन्होंने बताया की गैर संचारी रोगियों के इलाज के लिए सरकार ने स्वास्थ्य केंद्र में अलग से ओपीडी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।इसके निर्देश पर जिस स्वास्थ्य केंद्र सुविधा उपलब्ध वहा अलग से व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने बताया की गैर संचारी रोगियों में ब्लाड प्रेशर और सुगर के रोगियों के सरकार के द्वारा ओपीडी में इलाज के उपरांत एक माह का दवा निशुल्क दिया जाता है।इस मौके पर चिकत्सा पदाधिकारी डॉ.हरेंद्र प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप कुमार ठाकुर, अंबुज श्रीवास्तव , मलेरियाकर्मी उपेंद्र कुमार सिंह,गोलू कुमार आदि उपस्थित थे।
बच्चो के वायरल फीवर को ले अभिभावक नहीं करे लपरवाही
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
क्षेत्र में छोटे छोटे बच्चो में वायरल फिवर का प्रकोप बढ़ रहा है । सी एच सी तथा निजी नर्सिंग
होम में आने वाले मरीजों में बच्चें सर्वाधिक शामिल है । ये बच्चे बुखार से पीड़ित है । चिकित्सकों द्वारा
जांचोपरांत निमोनिया , टायफायड जैसी बीमारी का इलाज किया जा रहा है । वैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वायरल फिवर से निपटने के लिए तैयार है । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों को अगर वायरल फिवर हो रहा है तो अभिभावक बच्चों के
प्रति लपरवाही नहीं करे । सीधे चिकित्सक के संपर्क में जाए । उन्होंने कहा कि उनका अस्पताल
पूरी तरह तैयार है । उन्होंने कहा कि इस फिवर का इलाज सिम्टम्स के आधार पर किया जाएगा ।
अगर किसी बच्चे का दम फूल रहा है तो नोमोलैजर किया जाएगा ।
वैसे उन्होंने बताया कि अभी तक इस तरह का
कोई शिकायत वाला बच्चा अस्पताल में नहीं आया है ।
उन्होंने कहा कि मौसम के कारण हो रहे वायरल फिवर से निपटने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित रूप से दवा उपलब्ध है ।
यह भी पढ़े
ढूंढे नहीं मिल रहे सम्मान निधि हथियाने वाले किसान
जिले के सभी प्रखंडों में किया जाएगा नाइट ब्लड सर्वे
सिधवलिया में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे है कुमुरमुते की तरह नर्सिंग होम
ग्रील व्यसायी की अगवा होने की आशंका, पत्नी ने की शिकायत