भगवानपुर हाट की खबरें : समाजसेवी व चिकित्सक डॉ शमशाद अली खां के निधन पर लोगों ने किया शोक व्यक्त
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
क्षेत्र के चिकित्सक व समाजसेवी डॉ शमशाद अली ख़ान के मौत की सूचना पर क्षेत्र में शोक की लहर दौर गई। 82वर्षीय स्व डॉ ख़ान कुछ दिनों से रोग ग्रस्त हो गया थे । जिनका इलाज़ पटना के में चल रहा था। उनका निधन सोमवार को उनके पैतृक आवास मछगरा में हो गया । इनके निधन पर दया शंकर तिवारी , मुखिया मनमोहन मिश्रा , राजद नेता अशोक राय , पूर्व मुखिया श्री मोहन सिंह, प्रो लड्डन खां , मौलाना नुरुद्दीन अंसारी ने गहरा शोक ब्यक्त किया है ।
चोरौली बाजार में बकाया मांगने पर थोक व्यवसायी के साथ किया मारपीट
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर बाजार के राशन के थोक व्यवसायी मुकेश कुमार को रविवार की शाम चोरौली बाजार पर मारपीट कर घायल कर दिया गया। वे चोरौली बाजार के दुकानदार धर्मेन्द्र तिवारी के दुकान पर बकाया रुपया मांगने गए थे। इस दौरान दुकानदार धर्मेन्द्र तिवारी ने अपने परिजनों के साथ उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया। घायल व्यवसायी मुकेश कुमार का भगवानपुर सीएचसी में इलाज किया गया। इस मामले में मुकेश कुमार ने सोमवार को थाना में आवेदन देकर चोरौली गांव के धर्मेन्द्र तिवारी, साहेब तिवारी, राकेश तिवारी एवं मुकेश तिवारी को आरोपित करते हुए कहा है कि जब वह उनके दुकान पर बकाया राशि मांगने गया तो उक्त चारों लोगों ने उसपर रड एवं डंडा से हमला बोल दिया, जिससे वह जख्मी हो गया। उन्होंने सभी आरोपितों पर गले से करीब पचहत्तर रुपये मूल्य के सोने का चेन तथा पच्चीस हजार रुपये नगद छीन लेने का आरोप लगाया है।
सिविल सर्जन ने सुबह-सुबह सीएचसी का औचक निरीक्षण किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सिविल सर्जन सिवान डॉ. अनिल कुमार भट्ट ने सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भगवानपुर पहुंच कर औचक रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल व परिसर की साफ-सफाई, आउटडोर, इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष, एएनसी कक्ष का गहन निरीक्षण किया। सीएस के औचक रूप से अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर तैनात डॉ. हरेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह ने उनकी अगवानी की तथा अस्पताल की व्यवस्था से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने रोस्टर ड्यूटी पंजी का भी निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी उपेन्द्र कुमार सिंह, सुमित कुमार, गोलू कुमार, जीएनएम निधि कुमारी, एएनएम नीतू कुमारी व अन्य कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सकों को कई आवश्यक निर्देश दिए तथा स्वच्छता को प्राथमिकता देने पर बल दिया।
यह भी पढ़े
दो दिवसीय संत समागम एवं भंडारा के आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में
कमलेश कुमार सिंह कांग्रेस पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष बने
पानापुर की खबरें : सरस्वती पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
मशरक की खबरें : स्कूली खेल प्रतियोगिता में उतीर्ण छात्रों को किया गया पुरस्कृत
ब्रिटिश कोचिंग सेंटर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
प्रतियोगी परीक्षा से छात्रों का सर्वांगिक विकास होता है : अखिलेश्वर पाण्डेय