भगवानपुर हाट की खबरें : कोरोना का टीका दर दर भटक रहे लोग, चार दिन से वैक्सिन नदारद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड क्षेत्र में कोरोना टीका के लिए हाहाकार मचा हुआ है । टीका के लिए चयनित केंद्रों से चार दिन से लोग बैरंग लौट रहे है । उन्हें कब टीका कहां मिलेगा ।इसकी जानकारी देने वाला कोई नही है । नियमित टीकाकरण नही होने से लोगों में अस्पताल प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है । लोग अहले सुबह चयनित टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच कर लाइन में लग जा रहे है परन्तु दस बजे के आसपास कोई स्वास्थ्य कर्मी जब केन्द्रों पर नही पहुंचता है तो लोगो को निराशा होती है और लोग वापस अपने घरों को लौट जाते है । पिछले चार दिन से टीकाकरण कार्य टीका के अभाव में बाधित है । जब टीका मिलता है तो इतने न संख्या में भीड़ जमा हो जाती है कि उन्हें सम्भालना मुश्किल हो जाता है । इससे भीड़ के साथ मारपीट से ले कर तू तू मैं मैं होती रहती है । प्रथम डोज के अलावें सेकेंड डोज वालों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है लेकिन टीका की आपूर्ति घटती जा रही है । सबसे बुरा हाल बृद्ध , दिव्यांग एवं असहाय लोगों की है । इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि जब जिला से मुझे वैक्सीन की आपूर्ति होगी तभी तो मैं उसे लोगों को दिलवा पाऊंगा ।हलाकि आये दिन लोग उन्हें भी परेशान कर रहे है ।इस मामले में वे अपने को असहाय महशुस कर रहे है ।
भगवानपुर में 22 नियोजित शिक्षकों ने आखरी दिन तक नहीं किया डाक्यूमेंट्स लोड
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
नियोजित शिक्षकों का डाक्यूमेंट्स पोटल पर आँ न लाइन जमा कराने के आखरी दिन मंगलवार
तक प्रखंड के 22 शिक्षकों ने अपना डाक्यूमेंट्स लोड नहीं कराया है । इससे प्रतीत होने लगा है
है कि इन 22 शिक्षकों का प्रमाण पत्र सही नहीं है । इसलिए उन्होंने पोटल पर अपना डाक्यूमेंट्स
जमा नहीं कराया है । इस स्थिति में ऐसे 22 शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ सकती है ।
बिहार सरकार ने 20 जुलाई तक नियोजित शिक्षकों का डाक्यूमेंट्स लोड कराने का निर्देश दिया था । प्रखंड में कुल 840 शिक्षक है । जिनमे 818 शिक्षकों ने अपना डाक्यूमेंट्स पोटल पर लोड करा दिया है । बताया जाता है कि दक्युमेंट्स जमा नहीं करने वाले शिक्षकों को सरकार फर्जी शिक्षक मान ।उन्हें उनके पद से हटाने की कार्रवाई करते हुए नौकरी से हटा उनके विरूद्ध कानूनी
करवाई करेगी । फोल्डर जमा करने में भी साइबर कैफे संचालकों द्वारा कुछ करतब किए जाने की खूब चर्चा क्षेत्र में है ।
नगर पंचायत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनिंदर कुमार उर्फ मनीष सिंह ने बताया कि जिन 22 शिक्षकों ने अपना डाक्यूमेंट्स लोड नहीं कराया है । उसका कारण वह शिक्षक खुद ही बता सकते है । उन्होंने कहा कि सरकार को कुछ और समय देना चाहिए डाक्यूमेंट्स जमा कराने के लिए ।
यह भी पढ़े
आखिर बिहार सरकार ने तय किया बालू का रेट अब इन दामों में मिलेगा बालू
जमीनी विवाद में हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल
630 पेटी शराब बरामद, साथ में ट्रक व बोलेरो जब्त, जांच में जुटी पुलिस
मुकेश सहनी के यूपी मिशन को झटका? फूलन देवी की मूर्ति उठा ले गई बनारस पुलिस