भगवानपुर हाट की खबरें : धमई नदी में अज्ञात महिला का शव पुलिस ने किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना मुख्यालय के समीप धमई नदी में महमदपुर गांव के पूर्वी तट पर एक उम्रदराज महिला
का शव पानी में उपलता पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर पोस्मार्टम में सदर अस्पताल सिवान
भेज दिया ।
महिला के बदन पर लाल रंग का बुटी दार साड़ी था । वह सिर्फ साड़ी पहली हुई थी ।
बदन पर दूसरा कोई कपड़ा नहीं था । स्थानीय लोगों के अनुसार प्रखंड कार्यालय के पीछे किसी
काम से कोई व्यक्ति उस ओर गया तो देखा कि एक शव पानी में उपला रहा है । इसकी चर्चा शुरू
हो गई । चर्चा थाने तक पहुंची । सूचना पर ए एस आई शशि भूषण कुमार , महिल कांस्टेबल
सीमा कुमार दल बल के साथ स्थल पर पहुंच शव को पानी से निकाल पंचनामा तैयार कर सदर
अस्पताल सिवान पोस्मार्टम हेतु भेज दिया ।
स्थानीय लोगों के अनुसार महिला गुरुवार के सुबह थाना मोड़ के समीप चुपचाप बैठी देखी गई है । उसके बाद से वह नदी में कैसे पहुंची और डूब गई । जबकि नदी थाना मोड़ से काफी दूरी है । जिस स्थल पर महिला का शव पानी में उपलता मिला । उस स्थल तक जाने का रास्ता भी नहीं है । कुछ लोगो का कहना है कि महिला मानसिक रूप से विक्षप्त लगती थी ।
दहेज प्रताड़ना के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़िया तख्त गांव से पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत छापेमारी गुरुवार की रात तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में संतोष भगत तथा उसके दो पुत्र राजकुमार भगत व संजय कुमार शामिल हैं। इस मामले में संतोष भगत की बहू ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ करीब एक महीने पूर्व दहेज प्रताड़ना का प्राथमिकी दर्ज कराई थी ।
गिरफ्तार तीनों लोगो को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया ।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने कोषांगो में नोडल पदाधिकारियों को किया तैनात
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
नौवे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न करनेके उद्देश्य से प्रखंड
निर्वाची पदाधिकारी साहनी बी डी ओ डॉ कुंदन ने कोषांगो का गठन कर नोडल पदाधिकारियों
की प्रतिनियुक्ति कर दिया है । बी डी ओ डॉ कुंदन ने बताया कि 20 पंचायत वाले इस प्रखंड में
631 पदों का चुनाव होना है । इसके लिए कोषांगो का गठन कर सभी कोषांगो का नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है ।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रबंधन एवं प्रेषण कोषांग के लिए जे एस एस जितेंद्र कुमार , मत पत्र मुद्रण एवं बिखंडिकरण कोषांग के लिए बी सी ओ राजन कुमार , बज्रगृह प्रबंधन कोषांग के
लिए एल इ ओ अमित कुमार सिंह , मतगणना कोषांग के लिए जे एस एस जितेंद्र कुमार , कार्मिक कोषांग के लिए समन्वयक खुर्शीद आलम , सामग्री प्रबन्धन कोषांग के लिए मनरेगा पी ओ अनिल सिंह , वाहन कोषांग के लिए जे एस एस जितेंद्र कुमार , आदर्श आचार संहिता कोषांग
के लिए प्रभारी सी आई जनार्दन राम , प्रेक्षक प्रबन्धन कोषांग के लिए समन्वयक खुर्शीद आलम , संचार कोषांग के लिए बी ए ओ विनय कुमार , मॉडल बूथ एवं दिब्याग वोटर कोषांग
के लिए सी डी पी ओ विनीता एवं जीविका के ईश्वर कुशवाहा , प्रखंड नियंत्रण कक्ष कोषांग के
लिए एल एस नीलम कुमारी , शिकायत कोषांग के लिए एल एस कुमारी संयोगिता , ई वी एम कमिस निंग प्रबन्धन कोषांग के लिए जे एस एस जितेंद्र कुमार तथा आन लाइन नामांकन कोषांग
के लिए आर टी सहायक सुनील कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है ।
यह भी पढ़े
किसानों को दी गयी धान की फसल को रोगों से बचाने की जानकारी
रेफरल अस्पताल का दर्जा मिलने पर बीजेपी नेताओं ने व्यक्त की प्रसन्नता
कोर्स से दयानंद, तिलक, लोहिया और जेपी को हटाने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई- सुशील कुमार मोदी
छपरा के जलालपुर में किसान समन्यवय संघर्ष समिति की बैठक आयोजित