भगवानपुर हाट की खबरें :  पुलिस ने खोला अविनाश  हत्या का राज, प्रेमिका सहित तीन गिरफ्तार

भगवानपुर हाट की खबरें :  पुलिस ने खोला अविनाश  हत्या का राज, प्रेमिका सहित तीन गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,  भगवापुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट  थाना क्षेत्र के एराजी नगवां गांव के युवक अविनाश कुमार की हत्याकांड मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर डाला है। रविवार की रात प्रेमिका ने उसे फोन करके बुलाया था।

उसके बुलाने पर उससे मिलने गए को युवक को प्रेमिका के भाई और दोस्त ने मिलकर निर्मम तरीके से कुलहाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया था। सोमवार को युवक का शव एक बगीचा से लोगों के सूचना पर पुलिस ने बरामद किया। मोबाइल सीडीआर के आधार पर पुलिस ने घटना का उद्भेदन कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपितों में प्रेमिका रीना कुमारी, उसका भाई विनय प्रसाद और भाई का दोस्त ओमप्रकाश कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सोमवार के शाम मृत युवक का मोबाइल घटनास्थल से कुछ दूरी पर झाड़ी से बरामद किया।

जबकि आरोपितों के घर से हत्या में प्रयुक्त दो कुल्हाड़ी, खून से सने कपड़े भी बरामद हुए। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर सोमवार की शाम उसका दाह संस्कार कर दिया गया। पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपितों को एसपी के यहां प्रस्तुत करने व जेल भेजने के लिए सीवान ले गई है।

चार करोड़ से अधिक से लागत से बने चार सड़क का उद्घाटन विधायक ने किया

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,  भगवापुर हाट, सीवान (बिहार):

प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों में मुख्यमंत्री संपर्क पथ योजना के तहत बने चार सड़क का उद्घाटन स्थानीय विधायक विजय शंकर दुबे ने मंगलवार को किया। उद्घाटन में शामिल पथों में मराछी पोखरा से लेकर मालिकपुरा तक,विमल मोड़ से मिरहता मिया टोला, रतन पड़ौली से मुसहर टोला पश्चिम,पंडित के रामपुर टी 3 से खेड़वा तक शामिल है ।

चारो सड़क के निर्माण पर 4 करोड़ 17 लाख 76 हजार से अधिक राशि खर्च हुई है।जिसमे 9.36 किलो मीटर निर्माण हुआ है। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान , राजद नेता रविंद्र राय , सत्यम दुबे आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें : 62 लीटर शराब साथ एक गिरफ्तार

सिसवन की खबरें : साइकिल सवार गिरकर घायल

चोरी की 03 साइकिलों के साथ 01 नफर चोर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मशरक में लाभार्थी को सौंपा गया दो लाख का चेक

नई चेतना-पहल बदलाव की ओर के तहत मशरक में चलाया गया जागरूकता अभियान

मशरक के चरिहारा गांव में पूर्व विधायक की मां का निधन ,शोक सभा

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!